CUET UG 2022 Exam Postponed: स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 परीक्षा लगातार दूसरे दिन स्थगित हो गई है। एनटीए की ओर से जानकारी दी गई कि अपरिहार्य कारणों की वजह से सीयूईटी यूजी 2022 के दूसरे चरण के दूसरे दिन की परीक्षा को 10 राज्यों के 16 शहरों में स्थित करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया है।
50 केंद्रों पर प्रभावित हुई परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बताया कि 10 राज्यों के 16 शहरों के कुल 50 परीक्षा केंद्रों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET-UG) को स्थगित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, पहली पाली के दौरान 20 केंद्रों पर परीक्षा को स्थगित किया गया है, जबकि दूसरी पाली के दौरान भी 30 केंद्रों पर परीक्षा को स्थगित किया गया है।

पहले दिन 17 राज्यों में रद्द करनी पड़ी थी
12 से 14 अगस्त के बीच दोबारा होगी परीक्षा
एनटीए ने कहा कि पर्यवेक्षकों/ नगर समन्वयकों से जमीनी स्तर पर रिपोर्ट मांगी गई थी। उनकी सिफारिशों के आधार पर, 04 अगस्त, 2022 की शिफ्ट-2 यानी शाम 03 बजे से शाम 06 बजे तक के लिए निर्धारित दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है और अब इसे 12 से 14 अगस्त, 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा।
यही एडमिट कार्ड मान्य होगा
इसके साथ ही एनटीए ने कहा कि संबंधित उम्मीदवारों के लिए यही एडमिट कार्ड मान्य होगा। यदि किसी के लिए 12 से 14 अगस्त की तिथि उपयुक्त नहीं है, तो उम्मीदवार अपनी वांछित तिथि और रोल नंबर का उल्लेख करते हुए
[email protected] पर एक ई-मेल भेज सकते हैं।
CUET UG 2022: अन्य राज्यों के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव नहीं
हालांकि, अन्य केंद्रों में सीयूईटी यूजी 2022 की दूसरे चरण की परीक्षाएं उनके कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाती रहेंगी। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 के बारे में अधिक अपडेट और जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in या एनटीए की वेबसाइट – nta.nic.in पर नजर रखनी चाहिए।
विस्तार
CUET UG 2022 Exam Postponed: स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 परीक्षा लगातार दूसरे दिन स्थगित हो गई है। एनटीए की ओर से जानकारी दी गई कि अपरिहार्य कारणों की वजह से सीयूईटी यूजी 2022 के दूसरे चरण के दूसरे दिन की परीक्षा को 10 राज्यों के 16 शहरों में स्थित करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया है।
Source link