Shikhar Dhawan IND vs WI: ‘लोग बोलते रहते हैं और मैं…’, शिखर धवन का आलोचकों को करारा जवाब
Highlights
- भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज सीरीज का पहला वनडे मैच
- शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया खेलेगी वनडे सीरीज
- वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले धवन ने आलोचकों को दिया जवाब
Shikhar Dhawan IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आज पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन का इम्तिहान होगा। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर अपने औसत प्रदर्शन के बीच वेस्टइंडीज टूर पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत का कप्तान नियुक्त किया गया था। रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया और उनकी गैरमौजूदगी में सेलेक्टर्स ने धवन के हाथों में कप्तानी सौंप दी। भारतीय सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में लगातार संघर्ष करते दिखे थे। उन्होंने तीन मैच की तीन पारियों में कुल जमा 41 रन बनाए थे और उनकी स्ट्राइक रेट सिर्फ 49.39 की रही थी। इतने खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कप्तानी करना उनके लिए दबाव को बढ़ाने वाला साबित हो सकता है लेकिन गब्बर विचलित नहीं हैं।
आलोचनाओं की तो आदत है- शिखर धवन
शिखर धवन से पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले सीरीज के पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया ने पूछा कि क्या वे अपनी फॉर्म को लेकर हो रही आलोचना से परेशान नहीं हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अजीब क्या लगेगा, अब तो (ऐसा सुनते हुए) 10 साल हो गये हैं। लोग बोलते रहते हैं, मैं प्रदर्शन करता रहता हूं। अगर मैं उनकी बात सुनता, तो आज यहां नहीं होता।’’
धवन ने अपनी शख्सियत पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास अनुभव है, इसलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं। जब तक मैं आत्म विश्लेषण और सुधार करता रहूंगा, तब तक कुछ भी मायने नहीं रखता। मैं बेहद सकारात्मक इंसान हूं। मेरा पॉजिटिव इंटेंट आत्म-विश्वास और मनोबल से जुड़ा है। मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि मैंने कुछ अच्छा काम किया है।’’
पोर्ट ऑफ स्पेन में धवन का शानदार रिकॉर्ड
शिखर धवन की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्या गुल खिलाएगी इसका अंदाजा आज होने वाले पहले मैच से ही लग जाएगा। सीरीज का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा जहां धवन का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने 2011 से अब तक क्वींस पार्क ओवल में हुए भारत के सात मुकाबलों में 44.42 की औसत से 311 रन बनाए हैं। इन सात पारियों में से चार में उन्होंने अर्धशतक भी लगाए हैं। धवन के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया पोर्ट ऑफ स्पेन में पिछले 11 साल से अजेय बनी हुई है। अगर धवन आज होने वाले मुकाबले में इसी अंदाज में प्रदर्शन करते हैं तो वे अपने हर इम्तिहान में अव्वल नंबर से पास हो जाएंगे और आलोचक भी उनके मुरीद बन जाएंगे।