Udaipur Murder Case Live Updates Tailor Kanhaiya Lal Killed News In Hindi – Udaipur Murder Case Live: पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हैं आरोपियों के तार, Nia और Sit की टीम आज करेगी पूछताछ

09:16 AM, 29-Jun-2022
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को दी सलाह
बिहार के बेगूसराय से सांसद और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने राहुल गांधी को ‘धर्म’ के बजाय ‘मजहब’ कहने की सलाह दे डाली। दरअसल, राहुल गांधी ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर कहा कि इस जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख्त सजा मिले।
09:04 AM, 29-Jun-2022
देश में तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे-अजमेर दरगाह दीवान
अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने उदयपुर की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है। देश में हम तालिबानी कल्चर पर नहीं आने देंगे। चाहे जाने ही चली जाए। ये जो लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उससे न केवल इस्लाम बदनाम होता है। धर्म बदनाम होता है, देश बदनाम होता है। यह गलत है।
08:42 AM, 29-Jun-2022
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक
मुख्यमंत्री गहलोत ने अपना जोधपुर दौरा रद्द कर दिया है। वे कुछ देर में जयपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वो जयपुर में गृह मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
08:39 AM, 29-Jun-2022
उदयपुर पहुंची एसआईटी
हत्या की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया। एसआईटी टीम उदयपुर पहुंच गई है। इस हत्याकांड की जांच एनआईए भी करेगी। एनआईए की टीम भी आज उदयपुर पहुंचेगी।
08:23 AM, 29-Jun-2022
उदयपुर में सुबह के हालात
#WATCH | Rajasthan: Morning visuals from Udaipur where Sec 144 has been imposed in view of killing of one Kanhaiya Lal y’day
In order to maintain law & order, internet services were suspended for 24 hours across the state & Sec 144 imposed in all districts for the next one month pic.twitter.com/sEx2x47aXh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 29, 2022 “>http://
#WATCH | Rajasthan: Morning visuals from Udaipur where Sec 144 has been imposed in view of killing of one Kanhaiya Lal y’day
In order to maintain law & order, internet services were suspended for 24 hours across the state & Sec 144 imposed in all districts for the next one month pic.twitter.com/sEx2x47aXh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 29, 2022
08:20 AM, 29-Jun-2022
दावत-ए-इस्लामी से जुड़े तार
मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ‘दावत-ए-इस्लामी’ नाम के संगठन से जुड़े हुए हैं। हत्या के बाद दोनों आरोपी अजमेर दरगाह जियारत के लिए जाने वाले थे।
07:41 AM, 29-Jun-2022
Udaipur Murder Case Live: पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हैं आरोपियों के तार, NIA और SIT की टीम आज करेगी पूछताछ
उदयपुर में नुपुर समर्थक दर्जी की हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन करवाया है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या के बाद कुछ मांगें रखी थीं। जिसपर सहमति बनने के बाद कन्हैयालाल का शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया। गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार को 31 लाख रुपये का मुआवजा और मृतक के दोनों बेटों को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है।