Pm Narendra Modi Arrives Abu Dhabi From Germany Welcomed By The President Of Uae – Pm Modi: जी-7 सम्मेलन के बाद जर्मनी से अबु धाबी पहुंचे पीएम मोदी, यूएई के राष्ट्रपति ने एयरपोर्ट पहुंचकर किया स्वागत

ख़बर सुनें
विस्तार
जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी पहुंचे। यूएई के मौजूदा राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने एयरपोर्ट पर उनका अभिवादन किया।
Prime Minister Narendra Modi arrives in Abu Dhabi, UAE; received by Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, President of UAE
PM Modi will pay his condolences on the passing away of Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan, former UAE President & Abu Dhabi Ruler, during his visit. pic.twitter.com/2fbUI3Pt0n
— ANI (@ANI) June 28, 2022
शेख खलीफा के निधन पर शोक जताएंगे मोदी
यूएई में मोदी, शेख खलीफा के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करेंगे, जिनका लंबी बीमारी के बाद 73 वर्ष की आयु में 13 मई को निधन हो गया था।
शेख खलीफा के निधन (13 मई 2022) के पश्चात भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के दिवंगत राष्ट्रपति के सम्मान में 14 मई को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की थी। शोक के दिन पूरे देश में सभी सरकारी भवनों पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहा। तब उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें एक महान और दूरदर्शी राजनेता के रूप में वर्णित किया था।
शेख खलीफा संयुक्त अरब अमीरात के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के सबसे बड़े बेटे थे। उन्होंने 3 नवंबर 2004 से अपनी मृत्यु तक यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में कार्य किया।
इससे पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था और शेख खलीफा के निधन पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नेतृत्व के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।
पीएम मोदी को 2019 में मिला था यूएई का सर्वोच्च सम्मान
यूएई की मोदी की अंतिम यात्रा अगस्त 2019 में हुई थी, जिस दौरान उन्हें यूएई के राष्ट्रपति द्वारा देश का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ मिला था।
24 जून को मोदी की यात्रा से पहले एक विशेष ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा था कि प्रधानमंत्री, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, चीन और अमेरिका के बाद वर्ष 2019-20 के लिए यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था।
वर्ष 2020-21 के लिए लगभग 16 बिलियन अमरीकी डालर की राशि के साथ यूएई (अमेरिका और चीन के बाद) भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है।
जी-7 सम्मेलन में विश्व नेताओं से की मुलाकात
जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान प्रधानमंत्री ने कई विश्व नेताओं के साथ बातचीत की और वैश्विक कल्याण और समृद्धि को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
भारत-यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता
पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारत के सउदी अरब और यूएई से रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं। आज यूएई एकमात्र ऐसा इस्लामिक देश है जिसने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है। पुरानी रूढियों को तोड़ते हुए यूएईने भारत में लगातार निवेश बढ़ाया है। रक्षा सहयोग और उत्पादन में भी सहयोग बढ़ा है। इसके अलावा पश्चिम हिंद महासागर क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ रहा है। हालांकि बीच में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद इन देशों में नाराजगी भी देखने को मिली थी।