Ukraine War: 1500 Dead In Severodonsk So Far, Kharkiv Attacked After Two Weeks Of Peace, 8 Killed – Ukraine War: सेवेरोदोनेस्क में अब तक 1500 मौतें, दो सप्ताह की शांति के बाद खारकीव में गोलीबारी, 8 मारे गए

सार
सेवेरोदोनेत्स्क के मेयर ऑलेक्जेंडर स्ट्रीयुक ने कहा, यहां पिछले दिनों कम से कम 1500 लोग मारे गए हैं और शहर की 60 फीसदी रिहायशी इमारतें तबाह हो गई हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
रूस-यूक्रेन युद्ध के 93वें दिन यूक्रेनी शहर सेवेरोदोनेस्क भीषण जंग के केंद्र में है। जैसे-जैसे रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन में जारी सैन्य अभियान में बढ़त बना रही है, इस क्षेत्र के कस्बों-शहरों की व्यापक तबाही नागरिकों के लिए संकट ला रही है। सेवेरोदोनेस्क के मेयर ने 1500 लोगों की मौत का दावा किया है। पूर्वी दोनबास के 40 शहरों पर रूस ने हमले बढ़ा दिए जबकि खारकीव में गत दो सप्ताह की शांति के बाद गोलीबारी में 8 मौतें हो गई हैं।
सेवेरोदोनेत्स्क के मेयर ऑलेक्जेंडर स्ट्रीयुक ने कहा, यहां पिछले दिनों कम से कम 1500 लोग मारे गए हैं और शहर की 60 फीसदी रिहायशी इमारतें तबाह हो गई हैं। सेवेरोदोनेत्स्क, दोनबास के लुहांस्क क्षेत्र का ही एक हिस्सा है। स्ट्रीयुक का दावा है कि रूसी सेना शहर को शेष यूक्रेन से काटने में जुटी है। उधर, 40 शहरों में किए हमलों में मारे गए 8 लोगों में पांच माह का बच्चा और उसका पिता शामिल है जो हमले के वक्त सड़क से गुजर रहे थे। मां बुरी तरह घायल है।
शहर-कस्बों को जलाकर राख करने की कोशिश : जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना देश के पूर्वी शहरों और कस्बों को जलाकर राख करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, यह कार्रवाई रूस की नरसंहार नीति का हिस्सा है। उधर, पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि रूसी सेना हर दिन आगे बढ़ती है और अगले ही दिन उसे वह जगह छोड़नी पड़ रही है।
यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार देने की तैयारी में अमेरिका
उधर, यूक्रेन को अमेरिका से 20 अरब डॉलर (करीब 1.55 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा के हथियार दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अमेरिका रूस को सबक सिखाने के लिए यूक्रेन को यह हथियार देने पर विचार कर रहा है। लेकिन अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने सरकार को तनाव बढ़ने की आशंका से आगाह भी किया है। उसने कहा है कि रूसी सीमा के भीतर हमला होने से स्थिति बिगड़ सकती है और युद्ध भड़क सकता है।
रूस ने भी लंबी दूरी के हथियारों को लेकर पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि उन हथियारों का इस्तेमाल रूस पर हमले के लिए हुआ तो स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ जाएगी। बाइडन प्रशासन यूक्रेन को एम 142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी राकेट सिस्टम (एचआइएमएआरएस) देने पर विचार कर रहा है, जिसकी मारक क्षमता सैकड़ों किलोमीटर होती है। इसके अलावा यूक्रेन को एम 777 हावित्जर तोप भी देने पर विचार किया जा रहा है। जबकि डेनमार्क ने हार्पून एंटी शिप मिसाइल देने की घोषणा की है जिससे यूक्रेन की नौसेना की लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता बढ़ जाएगी।