Aaj Ka Shabd Manchan Yash Malviya Best Poem Ek Fantaci Bune Aao – आज का शब्द: मंचन और यश मालवीय की रचना- एक फ़ैण्टेसी बुनें आओ

'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- मंचन, जिसका अर्थ है- मंच पर नाटक का खेला जाना। प्रस्तुत है यश मालवीय की रचना- एक फ़ैण्टेसी बुनें आओएक फ़ैण्टेसी बुनें आओ
एक फ़ैण्टेसी बुनें आओ
गीत जो अब तक नहीं गाया
हम उसे समझें सुनें आओहैं रिहर्सल में हमारी आत्माएँ
और मंचन की नहीं तारीख़ तय है
बोलने के नाम पर ज़्यादा कहें क्या
घुट रहे से शोर की ही चीख़ तय है,एक फ़ैण्टेसी बुनें आओ
आगे पढ़ें
उँगलियों पर ख़ून की बूँदें सजाएँ
फूल काँटों से चुनें आओ
11 minutes ago