Pm Modi Arrives In Tokyo, To Participate In Quad Summit Tomorrow – Pm Modi In Japan: पीएम मोदी पहुंचे जापान, स्वागत के लिए उमड़ा भारतीय समुदाय, कल क्वाड सम्मेलन में करेंगे शिरकत

07:21 AM, 23-May-2022
भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
आज शाम चार बजे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम मोदी। प्रधानमंत्री का टोक्यो में भारतीय समुदाय ने जबरदस्त स्वागत किया है।
#WATCH | Japan: Indian diaspora in Tokyo calls PM Modi “Bharat Ma Ka Sher” as they hail him with chants and placards.
PM Modi will be participating in Quad Leaders’ Summit as part of his 2-day tour starting today, May 23. pic.twitter.com/aIQ8gyE62V
— ANI (@ANI) May 23, 2022
07:07 AM, 23-May-2022
पांचवीं के छात्र ने कहा, पीएम मोदी ने दिया ऑटोग्राफ
पांचवीं कक्षा के छात्र विजुकी ने कहा- मैं ज्यादा हिंदी नहीं बोल सकता, लेकिन समझ सकता हूं। पीएम ने मेरा संदेश पढ़ा और मुझे उनका ऑटोग्राफ भी मिला, मैं खुश हूं।
06:51 AM, 23-May-2022
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नए पीएम होंगे शामिल
जापान रवाना होने से पहले पीएम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस पहली बार क्वाड नेताओं की शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। वह उनके साथ द्विपक्षीय बैठक को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुआयामी सहयोग और परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।
06:40 AM, 23-May-2022
जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों नेता बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। हम क्षेत्रीय विकास और समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर भी संवाद करेंगे।
06:32 AM, 23-May-2022
वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने का उद्देश्य
पीएम मोदी ने जापान के दो दिवसीय 23-24 मई के दौरे पर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर जापान के टोक्यो जा रहे हैं। मार्च में उन्हें 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में पीएम किशिदा की आवभगत का सौभाग्य मिला था। टोक्यो की यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के विशेषकर रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से संवाद को जारी रखने के उत्सुक हैं।
06:22 AM, 23-May-2022
पीएम मोदी ने दिया बच्चों को आशीर्वाद
पारंपरिक वेशभूषा में आए बच्चों ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें आशीर्वाद और ऑटोग्राफ दिया। इन्हीं में से एक जापानी बच्चे ने कहा पीएम ने मुझसे पूछा कि क्या मैं हिंदी बोल सकता हूं।
06:14 AM, 23-May-2022
लगे भारत मां का शेर के नारे
भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी के लिए ‘भारत मां का शेर’ के नारे भी लगाए।
#WATCH | Japan: Indian diaspora in Tokyo calls PM Modi “Bharat Ma Ka Sher” as they hail him with chants and placards.
PM Modi will be participating in Quad Leaders’ Summit as part of his 2-day tour starting today, May 23. pic.twitter.com/aIQ8gyE62V
— ANI (@ANI) May 23, 2022
06:03 AM, 23-May-2022
भारतीय समुदाय ने किया स्वागत
टोक्यो में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि हम जापान में पीएम मोदी का स्वागत करके बहुत खुश हैं। उनकी ऊर्जा लाजवाब है। उन्होंने हमें हर कहीं गर्वित किया है।
#WATCH | Amid chants, Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the Indian diaspora in Tokyo, Japan
He will be participating in Quad Leaders’ Summit as part of his 2-day tour starting today, May 23. pic.twitter.com/Owqx1GXksm
— ANI (@ANI) May 22, 2022
05:55 AM, 23-May-2022
PM Modi In Japan: पीएम मोदी पहुंचे जापान, स्वागत के लिए उमड़ा भारतीय समुदाय, कल क्वाड सम्मेलन में करेंगे शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। वे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर 23-24 मई के दौरे के लिए यहां पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जापान में लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान विश्व के तीन नेताओं के साथ बैठक सहित 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे। वह 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।