New Revelations In Mohali Blast Police Recover Mobile And Fortuner Car – Mohali Blast: मोहाली धमाके में इस्तेमाल हुए तीन मोबाइल फोन और फॉर्च्यूनर बरामद, आरोपी कंग ने किए थे सारे इंतजाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 23 May 2022 08:54 AM IST
सार
खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले की सारी साजिश पाक में बैठे आतंकियों द्वारा रची गई थी। पूरी रणनीति के साथ रॉकेट लॉन्चर से लेकर अन्य चीजें मोहाली भेजी गई थी । कोशिश यही थी कि किसी तरह सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ा जाए।
ख़बर सुनें
विस्तार
मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले की परतें खुलने लगी हैं। पुलिस ने इस वारदात में प्रयोग किए गए तीन मोबाइल फोन और रेकी के लिए प्रयोग की गई फॉर्च्यूनर कार बरामद कर ली है। इसके अलावा पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं।
पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार जगदीप सिंह कंग की निशानदेही पर ही यह सारी चीजें बरामद की हैं। जब 7 मई को आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए मोहाली पहुंचे थे तो उनके ठहरने से लेकर बाकी सारे इंतजार कंग ने ही किए थे। जिस इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया था, वह वीआईपी एरिया था। ऐसे में आरोपियों ने फॉर्च्यूनर कार का प्रयोग किया ताकि उन पर कोई संदेह न कर पाए। इस केस में पुलिस हर चीज का रिकॉर्ड बना रही है। ताकि जब अदालत में केस जाए तो कहीं भी कहानी कमजोर ना पड़ जाए। इसके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसिया भी मामले की जांच में जुटी हुई है।
खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले की सारी साजिश पाक में बैठे आतंकियों द्वारा रची गई थी। पूरी रणनीति के साथ रॉकेट लॉन्चर से लेकर अन्य चीजें मोहाली भेजी गई थी । कोशिश यही थी कि किसी तरह सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ा जाए। साथ ही लोगों के बीच दहशत का माहौल बनाया जाए, हालांकि आरोपी इसमें कामयाब नहीं हो पाए थे।
नेपाल के रास्ते विदेश भागने की तैयारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस मामले का मुख्य आरोपी चढ़त सिंह काफी शातिर है। आरोपी ने अपना पासपोर्ट तक नहीं बनवाया हुआ है। कई एजेंसियां उसके पीछे लगी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक आरोपी अपने दो साथियों के साथ नेपाल के रास्ते विदेश में भागने की फिराक में है।