Madhuri Dixit Doppelganger: होर्डिंग पर जिसे माधुरी दीक्षित समझा, पिक्चर शुरू हुई तो ‘वो’ निकली उनकी हमशक्ल हीरोइन

शाहरुख के साथ मिली ‘बाजीगर’
फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से बड़े परदे पर पेश हुए ठीक माधुरी दीक्षित जैसी दिखने वाली इस हीरोइन का नाम है फरहीन। फरहीन ने खूब फिल्में कीं। कुछ चलीं। कुछ नहीं चलीं। अब्बास मस्तान की सुपरहिट फिल्म जिसने शिल्पा शेट्टी को हिंदी सिनेमा की बड़ी हीरोइन बनाया, उसमें शाहरुख खान की हीरोइन के लिए भी पहले माधुरी की इस हमशक्ल हीरोइन फरहीन को ही लिया गया था। लेकिन, उन्हीं दिनों दक्षिण भारत तक फरहीन का जलवा पहुंच चुका था। निर्माता उन्हें मोटी रकम दे रहे थे तो फरहीन ने वीनस की फिल्म ‘बाजीगर’ छोड़कर मोटी रकम के लालच में कमल हासन की एक फिल्म साइन कर ली।
अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्में
अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सैनिक’ में उनकी बहन के रोल में दिखीं फरहीन बाद में फिल्म ‘नजर के सामने’ में अक्षय कुमार की हीरोइन भी बनीं। क्रिकेट खिलाड़ियों पर हीरोइनों के फिदा होने जाने की अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जैसी ही कहानी फरहीन की भी रही। जब उनका करियर पूरे उफान पर था और वह उन निर्माताओँ की पहली पसंद बनती जा रही थीं जिनके पास माधुरी दीक्षित की मार्केट प्राइस देने का पैसा नहीं होता था। लेकिन, तभी वह क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से टकरा गईं। मनोज प्रभाकर और फरहीन की पहली मुलाकात एक फिल्मी पार्टी में हुई। मनोज की शादी हो चुकी थी और उनके एक बेटा भी था। लेकिन, इश्क पर कहां किसका जोर चलता है।
मनोज प्रभाकर से बना रिश्ता
1973 में तमिलनाडु के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी फरहीन को भी मनोज प्रभाकर भा गए और उन्होंने अपना करियर दांव पर लगाकर मनोज प्रभाकर के साथ रहना शुरू कर दिया। मनोज की शादी 1986 में संध्या से हो चुकी थी और उन्हें फरहीन के चक्कर में अपना घर टूटता दिखता साफ नजर आ रहा था। संध्या ने लाख कोशिशें कीं अपना घर बचाने की लेकिन मनोज प्रभाकर को अब जीवन की लाइन और लेंथ फरहीन में ही नजर आ रही थी। कई साल लिव इन में रहने के बाद मनोज प्रभाकर ने 1997 में फरहीन से शादी की और क्रिकेट के अलावा अपना दूसरा कारोबार उनके हवाले कर दिया। ये प्रेम प्रकरण फरहीन पर भारी पड़ा और उन्हें फिल्में मिलना कम होने लगीं।
मुंबई छूटा तो टूट गया करियर
शादी के बाद फरहीन ने मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर अपना हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का कारोबार खड़ा किया। मुंबई में वह कम दिखने लगीं और उनका ज्यादातर वक्त दिल्ली में बीतने लगा। दो बच्चे राहिल और मानवंश हुए और उनकी परवरिश के चलते फरहीन को दूसरी माधुरी दीक्षित बनने का अपना सपना छोड़ना पड़ा। फरहीन ने बाद अपनी हिट फिल्म ‘जान तेरे नाम’ की सीक्वेल से फिल्मों में वापसी करने की योजना भी बनाई लेकिन बात बनी नहीं। वह अक्सर मुंबई में अपने खास दोस्तो दीपक तिजोरी और दीपक बलराज विज के साथ पार्टियों और रेस्तरां में दिखती रहती हैं।