Lsg Vs Rr Live: राजस्थान ने लखनऊ को जीत के लिए दिया 179 रन का लक्ष्य, यशस्वी ने बनाए सबसे ज्यादा 41 रन

09:18 PM, 15-May-2022
राजस्थान ने लखनऊ को दिया 179 रन का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने छह विकेट खोकर 178 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से बटलर को छोड़कर सभी टीम ने दहाई का आंकड़ा पार किया। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने सबसे तेज 18 गेंदों में 39 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए।
09:08 PM, 15-May-2022
नीशन रनआउट
रविचंद्रन अश्विन और जिमी नीशम के बीच तालमेल में गड़बड़ी हुई और राजस्थान ने अपना छठा विकेट गंवा दिया। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन एक रन लेना चाहते थे लेकिन राहुल ने तेजी से गेंद को पकड़ने के बाद बिश्नोई के पास थ्रो किया और उन्होंने गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं की। नीशम 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। 18 ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 154/6, ट्रेंट बोल्ट (1*), रवि अश्विन (2*)
09:04 PM, 15-May-2022
पराग 19 रन बनाकर आउट
रवि बिश्नोई ने दूसरी सफलता हासिल कर ली है। बिश्नोई ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग को स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। पराग 16 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए।
08:46 PM, 15-May-2022
बिश्नोई को पहली सफलता, पडिक्कल आउट
रवि बिश्नोई ने दूसरे ओवर में शानदार वापसी करते हुए देवदत्त पडिक्कल का विकेट हासिल किया। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर पडिक्कल को क्रुणाल के हाथों कैच कराया। पडिक्कल ने आउट होने से पहले 18 गेंदों में 39 रन बनाए। 14 ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 123/4, जिमी नीशम (1*), रियान पराग (5*)
08:38 PM, 15-May-2022
यशस्वी अर्धशतक से चूके
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बदलाव करते हुए आयुष बदोनी को गेंदबाजी पर लगाया और उन्होंने पहले ही ओवर में सफलता हासिल कर ली। बदोनी ने ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी को अपनी गेंद पर खुद कैच किया। यशस्वी ने आउट होने से पहले 29 गेंदों में 41 रन बनाए। 12 ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 107/3, देवदत्त पडिक्कल (25*), रियान पराग (4*)
08:31 PM, 15-May-2022
राजस्थान के 100 रन पूरे
राजस्थान की टीम ने 11वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि, इस दौरान उसके दो विकेट भी गिरे। बटलर दो तो सैमसन 32 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। 11 ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 101/2, देवदत्त पडिक्कल (24*), यशस्वी जायसवाल (41*)
08:28 PM, 15-May-2022
10 ओवर पूरा, स्टोइनिस की महंगी शुरुआत
मार्कस स्टोइनिस अपने पहले ओवर में महंगे रहे। उनके ओवर में पडिक्कल ने दो चौके और एक छक्का लगाया और कुल 15 रन बटोरे। इसी के साथ पहली पारी के 10 ओवर की खेल भी पूरा हो गया है। 10 ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 90/2, देवदत्त पडिक्कल (14*), यशस्वी जायसवाल (40*)
08:21 PM, 15-May-2022
सैमसन 32 रन बनाकर आउट
जेसन होल्डर ने राजस्थान की मजबूत साझेदारी को तोड़ते हुए संजू सैमसन को पवेलियन भेज दिया है। होल्डर ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन को हुड्डा के हाथों कैच कराया। सैमसन ने आउट होने से पहले 24 गेंदों में 32 रन बनाए। नौ ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 75/2, देवदत्त पडिक्कल (0*), यशस्वी जायसवाल (39*)
08:14 PM, 15-May-2022
सैमसन-यशस्वी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
जोस बटलर के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल मिलकर राजस्थान के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। आठ ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 72/1, संजू सैमसन (31*), यशस्वी जायसवाल (37*)
08:03 PM, 15-May-2022
चमीरा के ओवर में बने 21 रन, पहला पावरप्ले समाप्त
दुश्मंता चमीरा अपने दूसरे ओवर में बेहद महंगे साबित हुए। उनके ओवर में यशस्वी ने तीन चौके और एक छक्का लगाया और कुल 21 रन बटोरे। इसी के साथ पहला पावरप्ले यानी शुरू के छह ओवर का खेल पूरा हो गया। छह ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 51/1, संजू सैमसन (13*), यशस्वी जायसवाल (34*)
08:01 PM, 15-May-2022
राजस्थान के 50 रन पूरे
राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर का विकेट जल्दी गंवाने के बाद जोरदार वापसी की। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 50 के पार ले गए।
07:46 PM, 15-May-2022
बटलर दो रन बनाकर आउट
राजस्थान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस मैच में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्हें तीसरे ओवर में आवेश खान ने बोल्ड किया। आवेश ने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बटलर को बोल्ड कर दिया। बटलर छह गेंद में सिर्फ दो रन का योगदान दे पाए। तीन ओवर के बार राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 16/1, संजू सैमसन (5*), यशस्वी जायसवाल (9*)
07:09 PM, 15-May-2022
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स :
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जिम्मी नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेड मैकॉय
लखनऊ सुपर जायंट्स :
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, दुश्मांता चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई
🚨 Team News 🚨
1⃣ change for @LucknowIPL as Ravi Bishnoi is named in the team.
2⃣ changes for @rajasthanroyals as Jimmy Neesham and Obed McCoy are picked in the team.
Follow the match 👉 https://t.co/9jNdVDnQqB #TATAIPL | #LSGvRR
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/WYIb4Kgyrs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2022
07:07 PM, 15-May-2022
राजस्थान रॉयल्स में दो बदलाव
राजस्थान की टीम ने आज के मैच में दो बड़े बदलाव किए हैं। रासी वान डर डुसेन और कुलदीप सेन की जगह जेम्स नीशम और ओबेड मकॉय को टीम में शामिल किया गया है।
07:04 PM, 15-May-2022
लखनऊ की टीम में एक बदलाव
लखनऊ की टीम ने एक बदलाव करते हुए करन शर्मा की जगह रवि बिश्नोई को वापस बुलाया है।