Csk Vs Gt Live: चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 50 के पार, ऋतुराज और मोईन अली क्रीज पर मौजूद

04:11 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई का स्कोर 50 के पार
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 50 रन के पार जा चुका है। ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली शानदार लय में दिख रहे हैं और अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है और चेन्नई की टीम मजबूत स्थिति में जा रही है।
04:01 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: मोईन अली ने राशिद की पिटाई की
मोईन अली ने छठे ओवर में राशिद खान की जमकर पिटाई की और उनके ओवर में दो छक्कों की मदद से 17 रन बटोरे। पावरप्ले में चेन्नई ने एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। ऋतुराज 23 और अली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
03:58 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: ऋतुराज की आक्रामक बल्लेबाजी
ऋतुराज गायकवाड़ ने यश दयाल के ओवर में तेजी से रन बनाकर अपनी टीम की वापसी कराई। उन्होंने पांचवें ओवर में 15 रन बटोरे। पांच ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है। ऋतुराज 22 और मोईन अली चार रन बनाकर खेल रहे हैं।
03:43 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई का पहला विकेट गिरा
मोहम्मद शमी ने चेन्नई को पहला झटका दिया है। उन्होंने डेवोन कॉनवे को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। कॉनवे नौ गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। तीन ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 11 रन है।
03:37 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत की है। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने पहला ओवर किया। दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के आठ रन है।
03:07 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मिशेल सैंटनर, मोइन अली, एन जगदीसन, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
03:04 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। धोनी ने टीम में चार बदलाव किए हैं। रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो और महीस तीक्ष्णा की जगह एन जगदीशन, प्रशांत सोलंकी, मथीसा पाथिराना और मिचेल सैंटनर को टीम में शामिल किया गया है।
02:49 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी
मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही बेकार रहा था। टीम 97 रन पर सिमट गई थी। धोनी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन नहीं बना सके था। चेन्नई के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। इनमें से तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे। आज चेन्नई के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और गुजरात की उम्मीदों पर पानी फेरना होगा।
02:49 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: गुजरात के बल्लेबाजों पर रहेंगी नजरें
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक, मिलर, ऋद्धिमान साहा और राहुल तेवतिया ने सीजन के दौरान टाइटंस की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की है और सुपर किंग्स के खिलाफ भी इस लय को जारी रखना चाहेंगे।
अपने पहले ही सीजन में टाइटंस के शानदार प्रदर्शन का श्रेय उसकी मुश्किल हालात में वापसी करने की क्षमता को जाता है। पिछले कुछ मुकाबलों में टाइटंस के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और हार्दिक को अपने बल्लेबाजों से प्रदर्शन में निरंतरता की उम्मीद होगी।
02:48 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी
अंक तालिका में नौवें स्थान पर चल रही गत चैंपियन सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और बाकी बचे दो मैच में प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से खेलेगी। टाइटंस ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 62 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि सुपर किंग्स को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई और गुजरात की टीम इस सीजन पहले भी एक मैच में भिड़ चुकी है। तब चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा और गुजरात के कप्तान राशिद खान थे। उस मैच में हार्दिक नहीं खेल रहे थे। तब डेविड मिलर और राशिद खान के दम पर गुजरात ने उस मैच में चेन्नई को तीन विकेट से हराया था। उस मैच में मिलर ने नाबाद 94 रन और राशिद ने 21 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली थी।
02:48 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: जीते तो प्लेऑफ में मिलेगा एक और मौका
टाइटंस 12 मैचो में 18 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है। अगर गुजरात की टीम रविवार को चेन्नई को हरा देती है तो टीम की शीर्ष दो में जगह लगभग सुनिश्चित हो जाएगी। इसका मतलब होगा कि टीम को फाइनल में जगह बनाने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।
02:30 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 50 के पार, ऋतुराज और मोईन अली क्रीज पर मौजूद
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईपीएल 2022 के 62वें मैच में आज चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके/CSK) का सामना गुजरात टाइटंस (जीटी/GT) से है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में पिछले मैच में सीएसके की टीम को मुंबई के हाथों हार मिली थी। वहीं, गुजरात की टीम ने अपने पिछले मैच में लखनऊ को करारी शिकस्त दी थी। गुजरात की टीम अगर यह मैच जीतती है तो शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर लेगी।