Kkr Vs Srh Live: कोलकाता का स्कोर 50 के पार, वेंकटेश आउट, रहाणे-राणा क्रीज पर

06:32 PM, 14-May-2022
कोलकाता के 50 रन पूरे
कोलकाता की टीम शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश में लगी है। नितीश राणा और अजिंक्य रहाणे मिलकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ने टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है।
06:29 PM, 14-May-2022
नटराजन की महंगी शुरुआत
चोट के बाद वापसी कर रहे टी नटराजन अपने पहले ओवर में बेहद महंगे साबित हुए। उनके ओवर में नितीश राणा ने दो छक्के और एक चौका लगाया और 18 रन बटोरे। पांच ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 38/1, अजिंक्य रहाणे (10*), नितीश राणा (17*)
06:16 PM, 14-May-2022
वेंकटेश अय्यर सात रन बनाकर आउट
वेंकटेश अय्यर दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें मार्को यानसेन ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। वेंकटेश ने आउट होने से पहले छह गेंदो में सात रन बनाए। दो ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 17/1, अजिंक्य रहाणे (7*), नितीश राणा (0*)
06:13 PM, 14-May-2022
रहाणे के बल्ले से आया पहला छक्का
अजिंक्य रहाणे ने अपना और मैच का पहले छक्का लगाया। उन्होंने मार्को यानसेन के ओवर की तीसरी गेंद पर लांग लेग की दिशा में पुल किया और छह रन बटोरे।
07:09 PM, 14-May-2022
मैच शुरू
कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी क्रीज पर है जबकि हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को नई गेंद थमाई है।
06:47 PM, 14-May-2022
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स :
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती
सनराइज़र्स हैदराबाद :
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
A look at the Playing XI for #KKRvSRH
Live – https://t.co/BGgtxVDXPl #KKRvSRH #TATAIPL https://t.co/wyj11981Zp pic.twitter.com/M1ugLeTDDL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
06:45 PM, 14-May-2022
हैदराबाद में सुंदर-नटराजन की वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी आज के मैच में दो बदलाव किए हैं। एसआरएच में टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर फ़िट होकर वापस लौटे हैं। साथ ही मार्को यानसन को भी एक और मौक़ा दिया गया है।
06:41 PM, 14-May-2022
कोलकाता में दो बदलाव
कोलकाता की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। चोटिल पैट कमिंस की जगह उमेश यादव की वापसी हुई है तो वहीं शेल्डन जैक्सन की जगह सैम बिलिंग्स को शामिल किया गया है।
06:37 PM, 14-May-2022
टॉस रिपोर्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
06:33 PM, 14-May-2022
पिच रिपोर्ट:
पुण के एमसीए स्टेडियम की इस पिच का मिजाज पिछले कुछ मैचों से बदला हुआ है। इस पिच पर ताज़ी हरी घास है। तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी। इतना घुमाव नहीं मिलेगा और गेंद अच्छे से बल्ले पर आएगी। आज बल्लेबाज़ों को बड़ा फायदा हो सकता है।
06:26 PM, 14-May-2022
अंक तालिका में स्थिति
दूसरी तरफ हैदराबाद के 11 मैच में पांच जीत के साथ 10 अंक है और वह सातवें पायदान पर है। हैदराबाद को तीन मैच खेलने हैं और उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो सभी में जीत दर्ज करना होगा। वरना कम से कम दो मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और फिर दूसरी टीमों के प्रदर्शन के भरोसे रहना होगा।
06:16 PM, 14-May-2022
कोलकाता और सनराइजर्स के लिए अहम मुकाबला
आईपीएल के मौजूदा सीजन में आज के मैच के बाद नौ मुकाबले और खेले जाएंगे। गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जबकि मुंबई और चेन्नई की टीम नॉकआउट मुकाबलों में पहुंचने में नाकाम रही। अब तीन स्थान के लिए सात टीमों के बीच मुकाबला है। ऐसे में सभी टीमों के लिए हर मैच बेहद अहम होने वाला है। एक भी हार किसी भी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
06:27 PM, 14-May-2022
KKR vs SRH Live: कोलकाता का स्कोर 50 के पार, वेंकटेश आउट, रहाणे-राणा क्रीज पर
Hello and Welcome to Match 61 of #TATAIPL#KKR will take on #SRH at the MCA Stadium, Pune.
Who are you rooting for?#KKRvSRH pic.twitter.com/AdmvGlOBce
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022