यूक्रेन में फिर से खुलेगा भारतीय दूतावास, विदेश मंत्रालय ने कहा- राजधानी कीव में 17 मई से शुरू होगा संचालन
नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले (Ukraine-Russia War) के बाद भारत ने कीव स्थित भारतीय दूतावास को बंद कर दिया था लेकिन अब यह फिर से खुलने वाला है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि “यूक्रेन में भारतीय दूतावास, जो अस्थायी रूप से वारसॉ से बाहर चल रहा था, 17 मई 2022 से कीव से अपना संचालन फिर से शुरू करेगा”
24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में एंबेसी का संचालन 13 मार्च को बंद कर दिया गया था. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकाले जाने के बाद दूतावास को वारसॉ में स्थानांतरित कर दिया गया था.
वहीं भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार परिषद की विशेष बैठक में भारत ने कहा कि वह यूक्रेन पर घटने वाले हर घटनाक्रम को लेकर चिंतित है. भारत ने विशेष सत्र के दौरान कहा कि भारत ने हमेशा ही हिंसा को तत्काल रूप से खत्म कर देने और आपसी दुश्मनी को खत्म करने की बात कही है.
‘तत्काल खत्म हो रूस-यूक्रेन जंग’, UNHRC में भारत बोला- हम मदद के लिए सदैव तैयार
भारत ने कहा कि, हम युद्धग्रस्त यूक्रेन के नागरिकों के मानवाधिकार के सम्मान और उनके संरक्षण का आह्वान करते हैं. हालांकि इस दौरान रूस के खिलाफ मतदान को लेकर भारत ने दूरी बना ली. लेकिन यूक्रेन में बिगड़ते हुए हालात पर चिंता जताई.
बता दें कि रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला कर दिया था. दोनों देशों के बीच जारी इस युद्ध को ढाई महीने से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन अब तक दोनों देशों में कोई सहमति नहीं बनी और हालात जस के तस बने हुए हैं. युद्ध के बाद से यूक्रेन से करीब 50 लाख लोग पलायन कर चुके हैं जबकि हजारों नागिरकों की मौत हो गई है.
भारत समेत कई देशों ने रूस और यूक्रेन से खत्म करने की अपील की है और बातचीत के जरिए समाधान तलाशने की अपील की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: MEA, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 20:09 IST