राष्ट्रीय
Haridwar: हरकी पैड़ी पर गंगाजल पीने लायक नहीं, पीसीबी की रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने खुलासे
हरिद्वार हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. जबकि प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां आकर डुबकी लगाते हैं. हरकी पैड़ी पर सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है, तो यहां तक जलधारा भगीरथ बिंदु से आती है. हरकी पैड़ी के अलावा भगीरथ बिंदु,ललतारो पुल, डामकोठी, ऋषिकुल, रुड़की,अजीतपुर, बिशनपुर,सुल्तानपुर,लक्सर, कुडीनेतवाल और कंकरखेड़ा में गंगाजल का सैंपल लिया गया.