Bearish Market: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 958 अंक टूटा, निफ्टी ने भी अहम सपोर्ट तोड़ा Bearish Market: There is an outcry in the stock market, Sensex breaks 721 points, Nifty also breaks import
Bearish Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चौतरफा बिकवाली से स्टॉक मार्केट गुरुवार को खुलते ही धड़ाम हो गया है। सेंसेक्स 958.86 अंक टूटकर 53,129.53 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 313.55 गिरकर 15,853.55 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज अपना अपना अहम सपोर्ट तोड़ दिया है। ऐसे में आगे भी बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका जताई जा रही है। सेंसक्स में शामिल 30 में से सिर्फ पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान में है। बाकी सभी 29 लाल निशान में पहुंच गए हैं।
निवेशकों के सिर्फ 8 दिन में 23 लाख करोड़ डूबे
मई महीने में हुए 8 कारोबारी दिन में ही निवेशकों को 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है। दरअसल, 2 मई को बीएसई पर सचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,65,88,212.16 करोड़ रुपये था। हालांकि, उसके बाद लगातार बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। इसके चलते 12 मई को सुबह तक बीएसई पर सचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण घटकर 2,42,01,781.70 करोड़ रुपये हो गया है। इससे निवेशकों को सिर्फ आठ दिन में 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है।
सभी इंडेक्स लाल निशान में पहुंचे
बाजार में गिरावट बढ़ने से बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आईटी समेत सभी इंडेक्स में दो से तीन फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, इंडिया विक्स में 5.30 फीसदी उछलकर 24.01 फीसदी पर पहुंच गया है। यह बाजार में अस्थिरता को बता रहा है। यानी आगे भी बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में निवेशक अभी बाजार से एकदम दूर रहें और लोभ में आकर निवेश नहीं करें।