‘जब विपक्ष के नेता ने मुझसे कहा- दो बार पीएम होना काफी है…’ PM मोदी का खुलासा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि उनका धीमा होने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने एक घटना को याद करते हुए बताया कि एक विपक्षी नेता ने उनसे कहा था कि दो बार पीएम बनना पर्याप्त उपलब्धि थी. प्रधानमंत्री मोदी विधवाओं, बुजुर्गों और बेसहारा नागरिकों के लिए गुजरात सरकार की वित्तीय सहायता योजनाओं के लाभार्थियों को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि एक दिन एक बहुत बड़े नेता मुझसे मिले. वह नियमित रूप से राजनीतिक रूप से हमारा विरोध करते हैं, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं. वह कुछ मुद्दों पर खुश नहीं थे, इसलिए वह मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने कहा कि मोदी जी, देश ने आपको दो बार प्रधानमंत्री बनाया है, तो अब आप और क्या चाहते हैं. उनका विचार था कि अगर कोई दो बार प्रधानमंत्री बना तो उसने सब कुछ हासिल कर लिया.
मोदी अलग तरह के हैं, उन्हें गुजरात की धरती ने बनाया
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे नेता नहीं जानते कि मोदी अलग तरह के हैं, उन्हें गुजरात की धरती ने बनाया है. और वे आसान बनाने में विश्वास नहीं करते. जैसे जो हुआ वह हो गया और अब मुझे आराम करना चाहिए. नहीं. मेरा सपना है कि कल्याणकारी योजनाओं का 100 प्रतिशत कवरेज हो. पीएम मोदी ने किसी नेता का नाम नहीं लिया. हालांकि करीब एक माह पहले उनसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में मुलाकात की थी और शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के परिवार के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का मुद्दा उठाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Prime Minister Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 22:02 IST