अकबर खान ने बनाया मंदिर, शिव-शनि-हनुमानजी की मूर्तियों की प्रतिष्ठा कर पंडित को सौंपा स्वामित्व
दौलत पारीक.
टोंक. देश में एक ओर जहां हनुमान चालीसा और नमाज पढ़ने पर जमकर सियासत (Hanuman Chalisa Vs Namaz controversy) हो रही है वहीं राजस्थान में राजधानी जयपुर से सटे टोंक में हिन्दू-मुस्लिम एकता और सामाजिक सद्भाव की बड़ी बानगी सामने आई है. यहां के प्रोपर्टी व्यवसायी अकबर खान ने शिव-शनि और हनुमानजी का मंदिर (Shiva-Shani Dev-Hanuman temple) बनाकर उसे पंडित को सौंपा है. अकबर खान ने ओम विहार में 2016 में इस मंदिर को बनाया था. तब उसमें केवल शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. अब इसे विस्तार देते हुये इसमें हनुमान जी और शनिदेव की मूर्तियों की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है. उसके बाद अब इस मंदिर का स्वामित्व पं. रामेश्वर प्रसाद शर्मा को सौंपा गया है.
राजस्थान के संवेदनशील स्थानों में शामिल टोंक जिले से आई सुकून देने वाली इस खबर ने कौमी एकता की नई मिसाल पेश की है. अकबर खान ने मंदिर के लिए न सिर्फ जमीन दी बल्कि लाखों रुपये की लागत से वहां पर ओम्कारेश्वर शिव शनि और हनुमानजी का मंदिर निर्माण भी कराया है. 2016 में बने इस मंदिर में तब विधि विधान के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी. अब उसमें शनि और हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की गई है. इसके लिये तीन दिन तक लगातार धार्मि आयोजन हुए. पूजा पाठ हवन के साथ ही प्रसादी का भी आयोजन किया गया.
अकबर रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष हैं भी हैं
अबकर खान टोंक में रेल लाने के लिए बनाई संघर्ष समिति के अध्यक्ष हैं और समाजसेवा के साथ प्रोपर्टी का काम करते हैं. शहर की जिस ओम विहार कॉलोनी में मंदिर बनाया गया है इस कॉलोनी को भी अकबर खान ने ही बनाया था. अकबर खान ने कहा कि धर्म में तेरा मेरा नहीं होता. ईश्वर और अल्लाह एक ही हैं. मैंने इसकी पहल की है. टोंक जिला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. इसे और आगे बढ़ाने के लिए मंदिर बनाया है.
धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में लोग जुटे
हनुमानजी और शनिदेव की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिये 5 मई से 7 मई तक तीन दिन धार्मिक कार्यक्रम चले. पूजा पाठ में टोंक शहर के काफी लोग शामिल हुये. उसके बाद आयोजित की गई प्रसादी में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये. कार्यक्रम पूरा होने पर अकबर खान ने मंदिर का स्वामित्व पं. रामेश्वर प्रसाद शर्मा को सौंप दिया. टोंक शहर में हुये इस कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajan Vs Hanuman Chalisa, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Tonk news
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 09:59 IST