पंजाब पुलिस ने हरविंदर सिंह के दो गुर्गों को दबोचा, करनाल से गिरफ्तार आतंकियों से जुड़े हैं तार
चंडीगढ़. गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर सिंह रिन्दा द्वारा पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर से उसके दो आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए व्यक्तियों की पहचान आकाशदीप उर्फ आकाश निवासी फिरोजपुर और जश्नप्रीत सिंह उर्फ जस्सी निवासी फरीदकोट के तौर पर हुई है. इन दोनों के तार हाल ही में करनाल से गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों से जुड़े हुए हैं. ये दोनों पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आए हथियारों को ठिकाने लगाने का काम करते थे.
फिरोजपुर के एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा से गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के खुलासे पर पंजाब पुलिस की तरफ से इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों को काबू करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) फाजिल्का ने जिला पुलिस फिरोजपुर के साथ मिल कर दोनों गुर्गों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे करनाल में अपने चार साथियों की गिरफ्तारी के बाद खुद को बचाने के लिए अपनी महिंद्रा स्कार्पियो कार में फिरोजपुर से भागने की कोशिश कर रहे थे.
ड्रोन से आए हथियारों को लगाते थे ठिकाने
एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस गैंगस्टर राजवीर सिंह उर्फ राजा को भी बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है. राजा के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि अब तक की गई प्राथमिक जांच से पता लगा है कि दोनों गुर्गे हाल ही में पर्दाफाश किए गए मॉड्यूल में सीधे तौर पर शामिल थे. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को आईएसआई और खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूहों की तरफ से ड्रोन से भेजी गई हथियारों की कई खेपें प्राप्त हुईं थीं और वे इनको रिन्दा के कहने पर आगे पहुंचाया करते थे.
ड्रोन से भेजा विस्फोटक
एसएसपी चरणजीत सिंह के मुताबिक आकाश ने बताया कि रिन्दा ने ड्रोन के द्वारा विस्फोटक खेप भेजी थी और उसने गुरप्रीत के साथ मिल कर यह खेप अपनी दादी के गांव में प्राप्त की थी और यह खेप रिन्दा की तरफ से बताए गए ठिकानों पर रख दी थी. इन आरोपियों के खिलाफ फिरोजपुर कैंट थाने में यूएपी (ए) एक्ट, विस्फोटक एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत नया केस दर्ज कर दिया गया है.
पढ़ें: पंजाब: विदेश सेटल कराने और पैसों का लालच देकर युवाओं को फंसा रहे आतंकी, निकलवाते हैं अपना काम
उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान गुरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह और परमिंदर सिंह निवासी फिरोजपुर और लुधियाना के गांव भटियां के भुपिन्दर सिंह के तौर पर की गई है. इन्हें बक्से (2.5 किलोग्राम हरेक) में पैक तीन आईईडी और एक पिस्तौल समेत करनाल से गिरफ्तार किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 11:11 IST