धनबाद SSP के दावे को अपराधियों ने हवा में उड़ाया, 3 राउंड फायरिंग के बाद व्यवसायी ने बंद की दुकान
रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. अपराधी खुलेआम धनबाद जिले में पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. एक के बाद एक वारदातों को अंजाम भी दिया जा रहा है. हत्या और रंगदारी के मामले तो जैसे रोज का रूटीन हो गया हो. दूसरी ओर पुलिस दावे पर दावे किए जा रही है. शुक्रवार को जब डॉ. समीर कुमार से फिरौती व रंगदारी मांगने वाले अमन सिंह गिरोह के 4 गुर्गों को धनबाद पुलिस ने पकड़ा तो एसएसपी संजीव कुमार ने घोषणा की कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. पर अपराधियों को तो लगता है कानून का खौफ ही नहीं रह गया है. दो दिन पहले जमीन कारोबारी नन्हे खान हत्या के मुख्य आरोपी ने अपना वीडियो जारी किया था. इसमें प्रिंस खान ने एसएसपी को खुलेआम धमकी देते हुए कहा था उसके परिवार को खरोंच भी आई तो पब्लिक प्लेस में कश्मीरी सेब (बम) बरसाकर तबाही मचा देगा.
इसी वीडियो में अप्सरा ड्रेसेस का नाम लेकर 50 लाख की रंगदारी मांगने का बात स्वीकार करते हुए पुलिस को खुली चुनौती भी दे दी थी. अपराधियों ने पुलिस को बताकर अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम के वासेपुर आवास में शुक्रवार की रात बाइक सवार फायरिंग कर दहशत फैला दी. बाइक सवार अपराधी मोहम्मद सलीम के आवास में तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. वहीं धमकी भरा पर्चा भी मौके पर फेंका गया. घटना से भुक्तभोगी व्यवसायी तथा उनका पूरा परिवार दहशत में है और पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाया है.
24 फरवरी से अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम को 50 लाख की रंगदारी के लिये कॉल लगातार आ रहे हैं. जिसकी सूचना बैंक मोड़ पुलिस व एसपी को दी गयी थी. लेकिन, मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से दहशत में पूरा परिवार है. अब व्यवसायी ने कार्रवाई नहीं होने तक अपने प्रतिष्ठान को अनिश्चिकालीन बंद करने की घोषणा कर दी है.
शुक्रवार की रात्रि को अप्सरा ड्रेसिंग के आवास की बाइक सवार अपराधी रेकी कर रहे थे, जिसके बाद तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैलायी गयी. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अमर पांडेय, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह सहित भूली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम ने कहा कि दो माह से बड़े सरकार, अमन साहू के नाम से रंगदारी के लिये कॉल आ रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को दिए हैं. वहीं मोहम्मद सलीम ने कहा कि दो दिन पहले प्रिंस खान ने जो वीडियो जारी किया था उसमें 50 लाख रंगदारी मांगने की बात कही गई थी. लेकिन, इसके बाद पुलिस एक बार भी पूछने नहीं आई कि क्या स्थिति उनकी उनके परिवार की है.
अब जबतक कार्रवाई नहीं होगी सभी प्रतिष्ठान को अनिश्चिकालीन के लिये बंद रखेंगे. पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है. अपराधियों द्वारा फायरिंग कर व्यवसायी के घर फायरिंग की घटना अंजाम देने के बाद एसएसपी द्वारा व्यसायियों व डॉक्टरों को बिना डरे व्यव्साय करने का जो आश्वासन दिया गया उसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 13:56 IST