मासूम बच्ची की हत्या करने वाली मां और दादी को कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा, 7 साल बाद आया फैसला
हाइलाइट्स
8 जुलाई 2015 को भरतपुर के उच्चैन थाने में दर्ज हुआ था हत्या का यह मामला
सुनवाई के दौरान कोर्ट में 25 गवाहों के बयान हुए और 40 दस्तावेज पेश किए गए
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर के पोक्सो न्यायालय संख्या-2 ने एक नाबालिग बच्ची की जलाकर हत्या करने के मामले में उसकी मां और दादी (Mother and grandmother) को आजीवन कारावास (Life imprisonment) की सजा सुनाई है. सात साल की लंबी सुनवाई के बाद न्यायालय ने मामले में तमाम गवाह और साक्ष्यों के आधार पर मां और दादी को दोषी करार देते हुये उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस मामले में पहले रेप का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन बाद में पुलिस की जांच में कहानी कुछ और ही निकली. कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में रेप के आरोपी को बरी कर दिया है.
विशिष्ट लोक अभियोजक महाराज सिंह सिनसिनवार ने बताया कि 8 जुलाई 2015 को उच्चैन थाने में एक परिवादी ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि नाबालिग के साथ आरोपी जग्गो ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद नाबालिग ने खुद को आग लगाकर जान दे दी थी.
सबूत छिपाने के लिये कर दिया था शव का अंतिम संस्कार
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो घटनाक्रम कुछ और ही सामने आया. जांच में सामने आया कि मां और दादी ने ही नाबालिग पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई. सबूत छिपाने के लिए नाबालिग के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
25 गवाहों के बयान हुए और 40 दस्तावेज पेश किए गए
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मां और दादी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन बाद में वे जमानत पर छूट गई थी. कोट में सुनवाई के दौरान 25 गवाहों के बयान हुए और 40 दस्तावेज पेश किए गए. उनके आधार पर न्यायालय ने मामले में मृतका की मां और दादी को नाबालिग की हत्या का दोषी पाया.
मां और दादी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश अखिलेश कुमार ने पूरे मामले की सुनवाई कर मृतका की मां और दादी को दोषी करार देते हुए उनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही उन पर अर्थदंड भी लगाया. इस पूरे प्रकरण में कोर्ट ने आरोपी जग्गो को निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया गया. अब कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने फिर से मृतका की मां और दादी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharatpur News, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 05, 2022, 09:57 IST