राजस्थान: उदयपुर पहुंचे वेणुगोपाल और माकन, चिंतन शिविर की तैयारियों का लिया जायजा
जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 13 मई से शुरू होने वाले पार्टी के तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ की तैयारियों का जायजा लिया. सूत्रों मुताबिक इस दौरान उनके साथ पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे. वेणुगोपाल और माकन आज सुबह दिल्ली से यहां पहुंचे, जबकि गहलोत जयपुर से उदयपुर आए. वहीं, डोटासरा मंगलवार से ही शहर में मौजूद हैं. झीलों की नगरी कहे जाने वाले राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर तीन दिन तक चलेगा. इसमें पार्टी के 400 नेताओं के शामिल होने का अनुमान है.
इस संबंध में पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘वे होटलों का दौरा करने और शिविर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उदयपुर आए हैं. ‘चिंतन शिविर’ 13 से 15 मई तक चलेगा. शिविर में पार्टी के करीब 400 शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक शिविर में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, सांसद, राज्य प्रभारी, महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इनमें से अधिकतर नेताओं के 12 मई तक उदयपुर पहुंचने की उम्मीद है. कैंप में पार्टी के कई प्रस्ताव पारित होने की भी संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 14:03 IST