PM मोदी ने महाराष्ट्र-गुजरात दिवस की शुभकामनाएं दीं, दोनों राज्यों के लिए कही ये बात
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी. उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों की समृद्धि और गुजरात की प्रगति जारी रहने की कामना भी की. मालूम हो कि वर्ष 1960 में एक मई के दिन ही महाराष्ट्र और गुजरात अलग-अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आए थे. इससे पहले दोनों राज्य बंबई प्रांत का हिस्सा थे.
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘महाराष्ट्र दिवस पर राज्य के लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं. राष्ट्र की प्रगति में इस राज्य ने अतुलनीय योगदान दिया है. महाराष्ट्र के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है. मैं राज्य के लोगों की समृद्धि की कामना करता हूं.’उन्होंने मराठी भाषा में भी लोगों को बधाई दी.
पढ़ें: आगामी राष्ट्रपति चुनाव में NDA के सपोर्ट पर BJD ने बढ़ाया सस्पेंस, नवीन पटनायक ने कही ये बड़ी बात
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘गुजरात के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं. महात्मा गांधी, सरदार पटेल और अन्य महान लोगों की प्रेरणा से गुजरात के लोगों की उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए सराहना की जाती है. आने वाले वर्षों में गुजरात की प्रगति जारी रहने की कामना करता हूं.’अपने गृह राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री ने गुजराती भाषा में भी बधाई दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Narendra modi, PM Modi, Prime minister
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 09:55 IST