Maruti Suzuki की बिक्री अप्रैल में 6% घटी, स्कोडा की बिक्री पांच गुना बढ़ी Maruti Suzuki sales down 6% in April, Skoda sales up five times
Highlights
- घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री सात प्रतिशत घटकर 1,32,248 इकाई रह गई
- टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री अप्रैल में 81 प्रतिशत बढ़कर 71,467 इकाई हो गई
- हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में पांच फीसदी घटकर 56,201 इकाई रह गई
Maruti Suzuki (एमएसआई) की थोक बिक्री अप्रैल, 2022 में छह प्रतिशत घटकर 1,50,661 इकाई रह गई। अप्रैल, 2021 में कंपनी ने 1,59,691 वाहन बेचे थे। कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री सात प्रतिशत घटकर 1,32,248 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,42,454 इकाई थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों-आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 32 प्रतिशत घटकर 25,041 से 17,137 इकाई पर आ गई। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी की बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 59,184 इकाई रह गई। इस खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है। वहीं, दूसरी ओर स्कोडा ऑटो की बिक्री अप्रैल में पांच गुना बढ़कर 5,152 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 961 वाहन बेचे थे।
टाटा मोटर्स की थोक बिक्री 74 प्रतिशत बढ़ी
टाटा मोटर्स ने रविवार को कहा कि अप्रैल, 2022 में उसकी कुल बिक्री 74 फीसदी बढ़कर 72,468 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 41,729 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री 81 प्रतिशत बढ़कर 71,467 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 39,401 इकाई थी। डीलरों को कुल 41,587 यात्री वाहन भेजे गए जो अप्रैल, 2021 के 25,095 वाहनों के मुकाबले 66 फीसदी अधिक है। इसी तरह, पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुना होकर 29,880 इकाई पर पहुंच गई। टाटा मोटर्स ग्राहकों के लिए विभिन्न मूल्य खंडों में ईवी लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा है कि वह विभिन्न खंडों में ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए कई आकार और खूबियों वाले ईवी मॉडल पेश करने की योजना पर काम कर रही है।
हुंदै मोटर की बिक्री पांच प्रतिशत घटी
हुंदै मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि अप्रैल 2022 में उसकी कुल बिक्री पांच फीसदी घटकर 56,201 इकाई रह गई। इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 59,203 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि अप्रैल 2021 की 49,002 इकाई की तुलना में घरेलू बिक्री भी 10 फीसदी घटकर 44,001 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि उसका आयात बढ़कर 12,200 इकाई हो गया जो पिछले वर्ष अप्रैल में 10,201 इकाई था।
टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री में 57 प्रतिशत का उछाल
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की बिक्री अप्रैल में 57 प्रतिशत के उछाल के साथ 15,085 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने डीलरों को 9,600 वाहन भेजे थे। टीकेएम के एसोसिएट उपाध्यक्ष बिक्री और रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा, नए वित्त वर्ष में मांग में काफी तेजी है। अप्रैल, 2021 की तुलना में इस साल हमारी थोक बिक्री 57 प्रतिशत बढ़ी है। सूद ने कहा, क्रिस्टा के अलावा फॉर्च्यूनर, लेजेंडर और कैमरी हाइब्रिड के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग मिल रही हैं।