संजय राउत ने राज ठाकरे को कहा ‘हिंदू ओवैसी’ तो भड़के AIMIM चीफ, शिवसेना सांसद को दी नसीहत
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर राके लगाने की मांग उठाने के बाद से ही शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत उन्हें ‘हिंदू ओवैसी’ कहकर संबोधित कर रहे हैं. संजय राउत द्वारा राज ठाकरे के लिए गढ़े गए इस नाम पर हैदराबाद सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आपत्ति जताई है.
संजय राउत पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ठाकरे परिवार के आपसी झगड़े में उन्हें मेरा नाम नहीं घसीटना चाहिए. हैदराबाद सांसद ने कहा कि संजय राउत मुझे अपने झगड़े में ना घसीटें. राज ठाकरे पर निशाना साधने के लिए उन्हें मेरा नाम ‘हिंदू ओवैसी’ नहीं लेना चाहिए. यह ठाकरे परिवार की अंदरूनी कलह है. उन्हें आपस में बैठकर इसे सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.
शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम वोटों के विभाजन के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का इस्तेमाल करती है और अब ‘शिवसेना के हिंदुत्व’ पर हमला करने के लिए कुछ ‘हिंदू ओवैसी’ बनाए गए हैं. उन्होंने राज ठाकरे का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके संबंध में ही पूछे गए प्रश्न के जवाब में यह टिप्पणी की थी.
इफ्तार पार्टी में शामिल होने औरंगाबाद आए थे ओवैसी
औरंगाबाद के AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के यहां इफ्तार पार्टी में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर जमकर जुबानी प्रहार किए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर देश के मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा करने का आरोप लगाया. हैदराबाद सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने मुस्लिमों के खिलाफ युद्ध घोषित कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत की घटनाओं को रोकने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश कमजोर हो रहा है.
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारे देश में बीजेपी ने मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल खड़ा किया गया है. मुसलमान धैर्य और साहस नहीं खोते हुए संविधान के भीतर रहकर इस उत्पीड़न से लड़ें. बीजेपी मुसलमानों पर इतना दबाव डालना चाहती है और उन्हें चोट पहुंचाना चाहती है ताकि वे अंत में हथियार उठा लें. हम प्रधानमंत्री से इस नफरत को रोकने के लिए कहना चाहते हैं. यह देश को कमजोर कर रहा है. आपकी पार्टी और आपकी सरकार ने भारतीय मुसलमानों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AIMIM Chief, Asaduddin owaisi, Sanjay raut
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 07:52 IST