IPL 2022 Breaking Ravindra Jadeja left the csk captaincy Dhoni again became the captain IPL 2022 Breaking : रविंद्र जडेजा ने छोड़ी कप्तानी, धोनी फिर बने कप्तान
Ravindra Jadeja left the csk captaincy Dhoni again became the captain : आईपीएल 2022 के बीच सीएसके के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद एक बार फिर एमएस धोनी ही सीएसके के कप्तान होंगे। इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि सीएसके और सनराइसर्ज हैदराबाद के बीच रविवार को जो मैच होगा, उसमें एक बार फिर एमएस धोनी ही करेंगे। इस आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद रविंद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया था। खुद सीएसके के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है। सीएसके ने साफ कर दिया है कि रविंद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद एक बार फिर धोनी ही कप्तानी करेंगे।
बताया जाता है कि रविंद्र जडेजा ने अपने खेल पर ज्यादा फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। साथ ही पता चला है कि खुद जडेजा ने ही एमएस धोनी से फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने का अनुरोध किया था। बताया जाता है कि धोनी ने इसी के बाद धोनी ने इसे स्वीकार कर लिया है। सीएसके इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में 8 मैचों में दो जीत के साथ 9वें स्थान पर है। अभी ये तय नहीं है कि सीएसके की प्लेआफ में क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं।
इस बीच आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने भी आईपीएल के इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से संघर्ष किया है। उन्होंने 92 गेंदों में 121.7 की स्ट्राइक रेट से केवल 112 रन बनाए हैं, जबकि आठ पारियों में 8.19 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए। रविंद्र जडेजा के नाम के हिसाब से ये सब शोभा नहीं देता। देखना होगा कि आगे के मैचों में धोनी क्या फिर वैसी ही कप्तानी कर पाएंगे, वहीं रविंद्र जडेजा कप्तानी छोड़ने के बाद क्या फिर से उसी रंग में नजर आएंगे।