I’m happy but never satisfied: Arshdeep on IPL performance – IPL 2022: खुश हूं लेकिन संतुष्ट नहीं, IPL में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले अर्शदीप
पुणे। अर्शदीप सिंह ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौ मैचों में महज तीन विकेट चटकाये हैं लेकिन पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज का अंतिम ओवरों में प्रदर्शन शानदार रहा है जिससे कई क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल करने की बात भी कर रहे हैं। बांये हाथ का यह तेज गेंदबाज हालांकि अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है।
अर्शदीप ने पंजाब किंग्स के शुक्रवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स से 20 रन से हारने के बाद कहा, ‘‘मैं खुश हूं लेकिन एक खिलाड़ी कभी भी संतुष्ट नहीं होता। शुक्रगुजार हूं कि जब भी मुझे मौका मिलता है तो टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होता हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान नहीं लगाता क्योंकि यह एक टीम का खेल है। आपको जो भूमिका दी गयी है, उसे अनुसार आपको प्रदर्शन करना होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी योजना हमेशा सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने की होती है और बल्लेबाज को गलतियां करते रहने देने की होती है और ‘डेथ ओवरों’ मैं सिर्फ चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। ’’ भाषा नमिता नमिता 3004 1240 पुणे नननन