देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के समीप चला बुलडोज़र, संकरी गलियों से हटाया गया अतिक्रमण
(मनीष दुबे)
देवघर. झारखंड के देवघर (Deoghar) में त्रिकुट रोपेवे हादसे के बाद जिला प्रशासन सजग दिख रहा है. विश्व प्रशिद्ध श्रवाणी मेला नजदीक है ऐसे में प्रशासन के द्वारा बैद्यनाथ मंदिर (Baidyanath Mandir) के आस-पास की सकरी गलियों से अतिक्रमण (Encroachment) हटाया गया. पिछले दिनों फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस का मॉक ड्रिल कराया गया था जिसमें सड़कों पर अतिक्रमण होने से मंदिर तक पहुचने में काफी परेशानी हुई. अब शनिवार को सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. देवघर नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि मंदिर के अंदर किसी भी आपातकालीन स्थिति से लड़ने और फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस को मंदिर तक पहुंचने के लिए सभी अतिक्रमित जगहों की पहचान कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है.
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला नजदीक है ऐसे में लाखों लाख श्रद्धालु हर दिन यहां पहुंचते हैं, उनकी सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. मौके पर मौजूद अग्निशामक पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि मॉक ड्रिल के वक्त संकरी गलियों में अतिक्रमण होने की वजह से दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई थी. शनिवार यहां से अतिक्रमण हटाया गया है जिससे अब फायर ब्रिगेड की गाड़ी आसानी से मंदिर तक पहुंच पाएगी.
बता दें कि श्रवाणी मिला के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है. बीते दो वर्षों से कोरोना वायरस की वजह से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रवाणी मेला नहीं लग पाया था. कोरोना संक्रमण में कमी के बाद इस साल मेला लगने से आसार दिख रहे हैं जिससे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में लाखों भक्तों के जुटने की संभावना है. उनकी सुविधा को देखते हुए अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deoghar news, Encroachment, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 14:15 IST