औरंगाबाद में रैली से पहले राज ठाकरे को AIMIM ने भेजा इफ्तार का न्योता, MNS से गठबंधन पर बीजेपी की चुप्पी
पुणे: मस्जिदों में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर रविवार को औरंगाबाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की रैली से पहले, उनकी पार्टी के नेताओं ने इस बात से इनकार किया है कि भविष्य में संभावित गठजोड़ के लिए भाजपा के साथ कोई चर्चा चल रही है. इस बीच, द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक औरंगाबाद के AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को राज ठाकरे को इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रित किया ताकि शहर में शांति और सद्भाव का संदेश भेजा जा सके ‘जो पिछले कुछ दिनों में थोड़ा अशांत हुआ है.’
पुणे में रात भर रुकने के बाद, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख के शनिवार सुबह औरंगाबाद के लिए रवाना होने की उम्मीद है. उनकी यह रैली राज ठाकरे द्वारा 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दिए गए अल्टीमेटम की पृष्ठभूमि में हो रही है. मनसे के एक नेता ने कहा कि रैली के लिए पुलिस ने अनुमति दे दी है. मनसे नेता ने कहा, ‘पुलिस ने रैली करने के लिए 15 शर्तें रखी हैं…’
महाराष्ट्र में बीजेपी-मनसे गठबंधन की अटकलों के बीच राज ठाकरे के करीबी और मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने कहा, ‘राजनीति में कुछ भी हो सकता है…लेकिन अभी गठबंधन के लिए भाजपा के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है.’ नितिन सरदेसाई ने एक न्यूज टीवी चैनल से बातचीत में यह कहा. एक अन्य प्रमुख मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने कहा, ‘मुझे कोई जानकारी नहीं है कि कोई चर्चा चल रही है या नहीं.’
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘मनसे के साथ गठबंधन के लिए न तो कोई चर्चा हुई है और न ही कोई औपचारिक प्रस्ताव आया है…सब कुछ अटकलों के दायरे में है.’ केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा, ‘भाजपा और मनसे के बीच गठजोड़ इस देश की जनता तय करेगी। राजनेताओं के हाथ में कुछ भी नहीं है.’ मनसे प्रमुख राज ठाकरे की रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘उन्होंने (राज ठाकरे) जितनी बार अपना रुख बदला है, यह पीएचडी के लिए एक अच्छा विषय है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AIMIM, MNS, Raj thackeray
FIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 06:37 IST