IPL 2022: KKR captain Shreyas Iyer disappointed after the defeat against Delhi, told this responsible
Highlights
- कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा
- र्नामेंट में केकेआर की टीम की यह लगातार पांचवी हार थी
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में केकेआर की टीम की यह लगातार पांचवी हार थी। मैच में केकेआर को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप और वह निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 146 रन ही बना सकी।
इस करारी हार के बाद के टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी हताश नजर आए और कहा, हमारी टीम ने जो स्कोर बनाया था उसका बचाव करना आसान नहीं था। दिल्ली कैपिटल्स ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और जीत की हकदार थी।”
यह भी पढ़ें- IPL 2022: अपने पिछले फ्रेंचाइजी केकेआर पर कहर बनकर टूटे हैं कुलदीप, पुराने दिनों को याद कर छलका दर्द
अय्यर ने कहा, ”हमने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की। गेंद रुककर आ रही थी लेकिन इस पिच पर यह स्कोर छोटा था। हमें देखना होगा कि हम कहां गलतियां कर रहे हैं। हमारी सलामी जोड़ी तय नहीं हो पा रही जो हमारे लिये चिंता का विषय है।”
उन्होंने कहा, ”हम अब ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते। हम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे। अगले पांच मैच में हमें बेहतर और आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा। तैयारी अच्छी हो रही है लेकिन खिलाड़ियों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा।”
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : 8 करोड़ के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पड़े भारी, टीम से बाहर
आपको बता दें कि मैच में सिर्फ कप्तान अय्यर और नीतीश राणा ही विकेट पर रुक सके थे। अय्यर ने टीम के लिए 37 गेंद में 42 रनों का योगदान दिया जबकि राणा ने 34 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 23 बनाए। इन तीनों के अलावा और कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं सका।