CBSE Exam 2022: भीषण गर्मी में Exam सेंटर्स पर छात्रों के लिए किए जाएंगे ये खास इंतजाम, अधीक्षकों को CBSE ने लिखा पत्र
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर राज्यों में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों (Heat Wave) ने लोगों का घर से निकलना मुहाल कर दिया है. ऐसे में लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. गर्मी का पारा 46 डिग्री को पार कर गया है. इसको देखते हुए अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देशभर के सभी एग्जाम सेंटर्स पर कई और खास इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. इसको रोकने के लिए सीबीएसई की ओर से सभी एग्जाम सेंटर्स पर स्कूल प्रशासन को सख्ती बरतने के कड़े निर्देश पहले ही दिए गए थे. लेकिन अब सीबीएसई की ओर से एक बार गर्मी और लू से बचने के लिए खास और उचित इंतजाम करने के निर्देश सेंटर सुपरिंटेंडेंट्स को जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: सावधान: दिल्ली में आज और कल भीषण लू, वीकेंड में मिल सकती है हल्की राहत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
इस बाबत सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि बोर्ड ने कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में आने वाले छात्रों की जांच हेतु थर्मामीटर खरीद के लिए 5,000 रुपए और प्रति दिन प्रति उम्मीदवार 5 रुपए का भुगतान किया है. वहीं आग्रह भी किया है कि सभी एग्जाम सेंटर्स पर सुपरिंटेंडेंट्स कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरी सख्ती से अमल लाया जाए.
इसके अलावा भीषण गर्मी में भी छात्रों को पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं. सीबीएसई ने पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रति उम्मीदवार प्रति दिन 2 रुपए का भुगतान करने का भी फैसला किया है. इसलिए परीक्षा केंद्र पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए. स्कूलों को कोविड-19 से संक्रमित छात्रों को अलग कमरा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. भारद्वाज ने कहा कि सीबीएसई ने भारत और 26 देशों में परीक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10th exam, 12th Board exam, Cbse, Cbse board, Cbse exam, COVID 19, Delhi news, Education news, Heat Wave
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 17:56 IST