गुजरात: पीपावाव बंदरगाह से 450 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, ईरान से भेजी गई थी ड्रग्स
अहमदाबाद . गुजरात (Gujarat) के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने संयुक्त अभियान में ईरान (Iran) से अमरेली जिला स्थित पीपावाव बंदरगाह पहुंचे एक पोत कंटेनर से 450 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 90 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद की है. गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने शुक्रवार को कहा कि अधिकारियों को चकमा देने के लिए मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े नेटवर्क ने एक अनोखा तौर-तरीका अपनाया था जिसमें हेरोइन युक्त घोल में धागों को भिगोया जाता जिसे बाद में सुखाकर गांठों में तब्दील किया जाता और फिर निर्यात के लिए बैग में पैक किया जाता था.
उन्होंने कहा, ‘धागे के बड़े थैलों से लैस कंटेनर लगभग पांच महीने पहले ईरान से पीपावाव बंदरगाह पर पहुंचे. लगभग 395 किलोग्राम वजनी धागे वाले चार संदिग्ध थैलों के फॉरेंसिक विश्लेषण से पता चला कि धागे में अफीम या हेरोइन लिपटी है. कुल मिलाकर, हमें उन धागों से 450 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 90 किलोग्राम हेरोइन मिली है.’ डीआरआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मामले में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत डीआरआई द्वारा जांच और जब्ती की कार्यवाही चल रही है.
बयान में कहा गया है कि दिसंबर 2021 में, हेरोइन, कोकीन, हशीश और साइकोट्रोपिक पदार्थों जैसी दवाओं की पर्याप्त बरामदगी डीआरआई के द्वारा की गई थी. जनवरी के बीच 3,300 किलोग्राम से अधिक हेरोइन, 320 किलोग्राम कोकीन और 230 किलोग्राम हशीश जब्त किया गया. इसके अलावा, 170 किलो स्यूडोफेड्रिन और 67 किलो मेथामफेटामाइन जब्त किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 23:43 IST