गार्डन गैलरिया मॉल: जमा हो चुका था 7400 रुपये का बिल, फिर क्यों हुई ब्रजेश की हत्या?
नोएडा. गार्डन गैलरिया मॉल (Garden Galleria Mall) के लॉस्ट लेमन बार (Lost Lemon Bar) मर्डर केस (Murder Case) में एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि बार के बाउंसर और कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट से पहले ही ब्रजेश राय ने अपना 7400 रुपये का बिल जमा कर दिया था. बार से जुड़े लोगों ने खुद यह जानकारी नोएड पुलिस (Noida Police) को दी है. लेकिन इस खुलासे के साथ ही अब यह सवाल उठता है कि जब ब्रजेश ने बिल जमा कर दिया था तो फिर मारपीट क्यों हुई, पार्टी में इतने लोगों के बीच में सिर्फ ब्रजेश को ही निशाना क्यों बनाया गया. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि घायल ब्रजेश को लेकर उसके दोस्त पहले थाने गए थे. लेकिन थाने में हालत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया था.
मृतक के पिता ने नोएडा आने से पहले कही यह बात
गार्डन गैलरिया मॉल में मारे गए ब्रजेश का अंतिम संस्कार उनके गृह जनपद सिवान, बिहार में हो चुका है. दूसरी ओर नोएडा पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच मृतक ब्रजेश के पिता श्रीकांत राय ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वो अपने बेटे के हत्यारों को छोड़ेंगे नहीं. अंतिम संस्कार की सभी क्रियाएं पूरी होने के बाद वो अपनी पत्नी के साथ बहु को लेकर नोएडा आ रहे हैं. पुलिस से लेकर कोर्ट तक हर स्तर पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है.
पुलिस पूरी घटना की हकीकत जानने के लिए बार और मॉल के सीसीटीवी को खंगाल रही है. गौतम बुद्ध नगर के सीपी आलोक कुमार सिंह की सिफारिश पर बार को सील करने के साथ ही आबाकरी विभाग ने बार का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. सूत्रों की मानें तो बार का लाइसेंस मुरादाबाद के रहने वाले किसी व्यक्ति के नाम है, जबकि नोएडा का रहने वाला लव धींगरा बार का संचालन कर रहा था.
बुलंदशहर-जीबी नगर के 171 गांवों की जमीन पर बसेगा नया शहर, देखें लिस्ट
मृतक की पत्नी के सवालों का दोस्तों ने दिया जवाब
पत्नी पूजा ने पुलिस समेत बार के संचालक और बाउंसर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही ब्रजेश के दोस्तों को भी आरोपों में शामिल किया है. घटना वाले दिन से ही पूजा एक ही सवाल पूछ रही थी. पूजा का सवाल पुलिस और ब्रजेश के दोस्तों से था. पूजा का कहना है कि जब पार्टी करने 5-6 लोग साथ गए थे तो बार में सिर्फ उसके पति को ही क्यों निशाना बनाया गया. वहीं पूजा का कहना है कि उन्हें ब्रजेश की मौत के बारे में किसी ने भी सही से सूचना नहीं दी.
सुबह के वक्त तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर वो खुद ही अस्पताल पहुंची थीं. पूजा का कहना है कि मैं ब्रजेश के दोस्तों से एक बात पूछना चाहती हूं कि वो लोग बार में साथ क्या कर रहे थे. जब मेरे पति को पीटा जा रहा था, जब उनका मर्डर कर दिया तो उन्होंने मुझे एक फोन कॉल कर जानकारी देना भी ठीक नहीं समझा. पूजा का आरोप था कि बृजेश के मर्डर में दोस्त, बार के मालिक, कर्मचारी सब शामिल हैं. दोस्तों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. और ऐसे दोस्त भी किसी को न मिलें. जिस पर दोस्तों ने ब्रजेश को घायल अवस्था में पहले थाने और फिर अस्पताल ले जाने की पूरी कहानी बताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Murder case, Noida Police
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 10:23 IST