अकरम हुसैन से रामराज यादव बनने के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित, DM से लेकर सीएम दरबार में लगा चुका है गुहार
संकेत मिश्र
लखनऊ. यूपी के सिद्धार्थनगर के रहने वाले रामराज यादव का आरोप है कि स्थानीय डॉ फारूखी कमाल ने बेहोशी की हालत में उसकी सर्जरी करके मस्जिद में उससे जबरिया कलमा पढ़ाया और धर्म परिवर्तन करके उसका नाम अकरम हुसैन रखवा दिया. इस मामले में पीड़ित ने इटवा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. यही नहीं, पीड़ित ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी शिकायत की. इसके अलावा कई स्तर पर डीएम और एसएसपी से भी मुलाकात की, लेकिन आरोपित डॉक्टर की गिरफ्तारी न होने से वह अब आत्मदाह की धमकी दे रहा है. इस बीच पीड़ित ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पहुंच के समस्या बताई.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त है. साथ ही कहा कि इस मामले में निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ भाजपा प्रवक्ता ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.
रामराज यादव की शिकायत के बाद डॉक्टर ने भिजवाया जेल
सिद्धार्थनगर के थाना डुमरियागंज का रहने वाला रामराज यादव अब अकरम हुसैन हो चुका है. उसका आरोप सिद्धार्थनगर के डॉ फारुखी कमाल पर है. पीड़ित के मुताबिक, डॉ फारुखी ने उसका जबरिया धर्म परिवर्तन करवा दिया है. उसका आरोप है कि यह मामला 2019 में हुआ जिसके बाद उसने मुकदमा भी दर्ज करवाया और कई जगह गुहार लगाई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद चोरी के आरोप में डॉक्टर ने उसको जेल भी भिजवा दिया, जहां से वह बामुश्किल छूटा है.
बेहोशी की हालत में किया गया खतना और मस्जिद में पढ़ाया गया कलमा
रामराज यादव ने आरोप लगाया कि डॉ कमाल फारुकी ने उसको बेहोश करके खतना कर दिया. इसके बाद जबरदस्ती उसको मस्जिद में ले जाकर दो मौलानाओं और ग्राम प्रधान के साथ उसको कलमा पढ़ाया. इसके बाद में आधार कार्ड में भी उसका नाम बदलवा दिया. रामराज यादव की जगह उसका नाम आधार कार्ड में करम हुसैन कर दिया गया. वहीं, अब न्याय नहीं मिलने की स्थिति में पीड़ित आत्मदाह की धमकी दे रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Conversion case in UP, UP police, Yogi adityanath
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 15:33 IST