Stock Market Closing: रिलायंस और इंफोसिस की मजबूती से 702 अंक चढ़ा सेंसेक्स, जानिए किन शेयरों ने दिया मुनाफा
Highlights
- गुरुवार को बाजार में जबर्दस्त तेजी का दौर कायम रहा
- सेंसेक्स के कारोबार की समाप्ति 702 अंक की बढ़त के साथ
- निफ्टी भी 206.65 अंक चढ़कर 17,245.05 अंक पर बंद
Stock Market Closing: मासिक एक्सपायरी के दिन गुरुवार को बाजार में जबर्दस्त तेजी का दौर कायम रहा। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को आई गिरावट के बाद गुरुवार को बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के कारोबार की समाप्ति 702 अंक की बढ़त के साथ हुई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स फ्यूचर एंड आप्शन में मासिक अनुबंधों के समाप्त होने के दिन 701.67 अंक यानी 1.23 प्रतिशत उछलकर 57,521.06 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 971.46 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 206.65 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढ़कर 17,245.05 अंक पर बंद हुआ।
फायदे में रहे ये शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, पावरग्रिड लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
यहां हुआ नुकसान
आज के कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी में गिरावट रही। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में तेजी रही।
ब्रेंट क्रूड फिसला
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत फिसलकर 105.33 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,064.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।