Ben Stokes appointed captain of England Test team to replace Joe Root


ngland cricket team, ben stokes and Joe Root
इंग्लैंड ने अपने टेस्ट टीम के लिए धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को कप्तान नियुक्त किया है। स्टोक्स को जो रूट की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने दो हफ्ते पहले पद छोड़ दिया था क्योंकि इंग्लैंड की टीम अपने पिछले 17 टेस्ट मैच में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई थी। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लेने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है।
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज रॉब को हाल में इंग्लैंड में पुरुष क्रिकेट का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति के बाद लिया गया उनका पहला बड़ा फैसला है।
यह भी पढ़ें- IPL 2022, DC vs KKR Dream 11: दिल्ली-केकेआर के बीच मुकाबले में ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, लगाएं इन पर दांव
स्टोक्स को कप्तान नियुक्त करने के बाद रॉब ने कहा, ‘‘वह उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है जिसे हम लाल गेंद के क्रिकेट के अगले युग में इस टीम के साथ आगे ले जाना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उसने इस पेशकश को स्वीकार किया और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार है। वह इस मौके का पूरी तरह से हकदार है।’’