मेरठ से लखनऊ की राज्यरानी एक्सप्रेस अनिश्चित काल के लिए रद्द, जानें क्या है कारण
मेरठ. मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी गई है. इस ट्रेन के रद्द होने से मेरठ से लखनऊ जाने वाली सिर्फ एक ट्रेन नौचंदी एक्सप्रेस ही बचती है. राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन की वजह से लोकल पैसेंजर को फायदा होता है. मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आर पी सिंह का कहनाहै कि कोयले की आपूर्ति सुचारु रूप से हो इसलिए इस ट्रेन को रद्द किया गया है. उनके मुताबिक ज्यादा से ज्यादा कोयला थर्मल प्लांट पहुंचाया जाए इसे ध्यान में रखते हुए राज्यरानी ट्रेन को अऩिश्चितकाल के लिए रद्द किया गया है.
यार्ड में स्टेबल
स्टेशन अधीक्षक आर पी सिंह का कहना है कि अब ये ट्रेन यार्ड में स्टेबल कर दी जाएगी. उनके मुताबिक पैसेंजर गाड़ी ज्यादा चलती है तो मालगाड़ी को सीधा रास्ता नहीं मिलता है. और अब जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई है तो गुड्स ट्रेन को सीधा रास्ता मिलेगा. गौरतलब है कि राज्यरानी ऐसी ट्रेन हैं जो दिन में चलती है और ये ज्यादातर सिटिंग ट्रेन ही है. ये ट्रेन अलग अलग स्टेशन में रुकते हुए लखनऊ पहुंचती है. हापुड़ मुरादाबाद रामपुर बरेली अमरोहा शाहजहांपुर सहित लखनऊ के यात्रियों के लिए अब ख़ासी मुश्किल होने वाली है. आमतौर पर लोकल पैसेंजर इस ट्रेन में ज्यादा होते हैं.
स्टेशन पर कोरोना टेस्ट शुरू
उधर एनसीआर में कोरोना के केस बढ़ते ही रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग शुरु हो गई है. मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर रैंडम एंटीजन टेस्टिंग की जा रही है. यहां कई राज्यों से चलने वाली ट्रेनें आती हैं. मुम्बई उड़ीसा सहित साउथ की कई ट्रेनें भी मेरठ होकर गुज़रती हैं. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सुबह से शाम तक स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहती है. गौरतलब है कि आज भी मेरठ में कोरोना का एक नया केस मिला है. 2995 सैंपल की जांच में एक नया केस मिला है. इसके साथ ही मेरठ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19 हो गी है. आज मेरठ में कोरोना से एक मौत भी हुई है जबकि दो मरीज ठीक हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 00:08 IST