एक्सचेंज 4 मीडिया समूह जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट, पहले स्थान पर बीजेपी के सुधांशू त्रिवेदी
नई दिल्ली: एक्सचेंज 4 मीडिया समूह (Exchange for media Group) ने गुरुवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में पहली बार राजनीतिक दलों के 50 प्रवक्ताओं की रैंकिंग (E4M Party Spokesperson List) को जारी किया. इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान भारतीज जनता पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) को मिला है. 50 लोगों की इस लिस्ट में पहले 10 स्थान पर पांच प्रवक्ता बीजेपी के जबकि पांच गैर भाजपा दलों के हैं.
शीर्ष दस में शामिल होने वाले अन्य दलों के प्रवक्ताओं में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा, समाज वादी पार्टी के अनुराग भदौरिया और शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी का नाम शामिल है.
एक्सचेंज 4 मीडिया समूह के द्वारा जारी लिस्ट में अगर भाजपा नेताओं की बात करें तो इसमें दूसरे नंबर पर संबित पात्रा, जबकि उसके बाद गौरव भाटिया, सैयद जफर इस्लाम और शाजिया इल्मी का नाम है. एक्सचेंज4मीडिया के संपादकीय बोर्ड द्वारा लंबी विस्तृत स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद विजेताओं का चयन किया गया. इस चयन प्रक्रिया में मुख्य तौर पर प्रवक्ताओं के तर्क की गुणवत्ता, उनकी प्रस्तुत शैली, विश्वसनीयता मानदंडों पर आधारित थी.
प्रवक्ताओं को पुरस्कारों से पहले एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया था जिसमें फायरसाइड चैट के साथ-साथ पैनल चर्चाएं शामिल थीं. इन चर्चाओं में की तरह के राजनीतिक विषयों को शामिल किया गया था. सभी उपस्थित वक्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने राजनीतिक जीवन में शामिल पुरुषों और महिलाओं की इस तरह की पहली मान्यता की बहुत सराहना की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Sudhanshu Trivedi
FIRST PUBLISHED : April 28, 2022, 21:57 IST