क्या घाटी में हालात सामान्य हो गए हैं? पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर कांग्रेस ने पूछा

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से साल 2019 में अनुच्छेद-370 (Jammu-Kashmir Article 370) को हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का केंद्रशासित प्रदेश में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम हुआ, जिस पर कांग्रेस ने रविवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या ढाई साल बीतने के बाद वहां के हालात सामान्य हो गए हैं. प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले दो-तीन साल में अनेक विकास पहल की गई हैं और यह केंद्रशासित प्रदेश ‘लोकतंत्र तथा दृढ़संकल्प’ की नयी मिसाल पेश कर रहा है.
दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से जब मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा समर्थन करेंगे अगर कोई ठोस कार्य किया गया हो…जो अच्छा कार्य देश और सभी के लिए हो.’’ सिंघवी ने सवाल किया कि ढाई साल के बाद क्या आप स्थिति को सामान्य कह सकते हैं. उन्होंने कहा,‘‘क्या आवाजाही सामान्य हो चुकी है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर पर खुद को बधाई देने में लगी है.
PM मोदी बोले- पिछले 2-3 सालों में जम्मू कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में 20 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की नींव रखी. इस दौरान उन्होंने 3100 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया. साथ ही किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना की नींव भी रखी.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि, ‘मैं जम्मू कश्मीर के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आपके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी को जिन मुसीबतों के साथ जिंदगी जीनी पड़ी. आपको कभी भी ऐसी जिंदगी जीनी नहीं पड़ेगी, ये मैं आपको करके दिखाऊंगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, Jammu kashmir, Narendra modi