राष्ट्रीय

आज पंजाब के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे भगवंत मान, जानें देश-दुनिया की टॉप 10 खबरें

नई दिल्‍ली. भगवंत मान (Bhagwant Mann) 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (freedom fighter Bhagat Singh) के पैतृक गांव खटकर कलां (Khatkar Kalan) में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. खटकर कलां शहीद भगत सिंह नगर (Shaheed Bhagat Singh Nagar district) जिले में स्थित है. वहीं हिजाब (Hijab) को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी गई है.

1. भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उजाड़ी गई 150 एकड़ गेंहू की फसल, मिलेगा मुआवजा
चंडीगढ़. भगवंत मान (Bhagwant Mann) 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (freedom fighter Bhagat Singh) के पैतृक गांव खटकर कलां (Khatkar Kalan) में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. खटकर कलां शहीद भगत सिंह नगर (Shaheed Bhagat Singh Nagar district) जिले में स्थित है. मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहीद-ए-आजम भगत सिंह शहीद स्मारक और संग्रहालय के पास करीब डेढ़ सौ एकड़ में लगी गेंहू की लहलहाती फसल को साफ कर दिया गया है. यह भूमि वाहनों की पार्किंग और चार हेलीपैड बनाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

2. Hijab Row : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिजाब केस, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ डाली गई याचिका
नई दिल्ली: हिजाब (Hijab) को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी गई है. इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोर्ट के इस फैसले से नाराज याचिकाकर्ताओं ने अब सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

3. 4 राज्यों में सरकार गठन की कवायद तेज, PM नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक
नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (5 States Assembly Elections) में से चार राज्यों में मिली बंपर जीत के बाद अब सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास पर एकत्रित हुए. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेता बीएल संतोष शामिल रहे. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से 255 और 41.29 प्रतिशत वोट शेयर हासिल कर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 37 सालों के बाद किसी मुख्यमंत्री की दूसरे कार्यकाल के लिए वापसी हुई है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

4. रूस-यूक्रेन युद्ध में तीन दिन में दूसरे पत्रकार की मौत, फॉक्स न्यूज के लिए करता था काम
कीव. 20 दिन से रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) में एक और पत्रकार के मारे जाने की खबर सामने आई है. अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज के साथ काम करने वाले एक वीडियो जर्नलिस्ट की कीव में मौत हो गई. यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के बाहरी इलाके होरेंका में हो रही गोलियों की बौछार में फॉक्स न्यूज के पियरे ज़क्रज़ेवस्की की मौत हो गई और वहीं उनके साथ बेंजामिन हॉल इस हमले में घायल हो गए. फिलहाल हॉल को यूक्रेन के अस्पताल मे भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

5. प्रतिबंधों के खिलाफ रूस का कड़ा प्रहार, पुतिन ने बाइडेन समेत टॉप अमेरिकी अफसरों पर लगाया बैन
नई दिल्ली: यूक्रेन पर हमले के बाद (Ukraine-Russia War) अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए थे. अब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पलटवार करते हुए अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden), हिलेरी क्लिंटन समेत कई अमेरिकी अधिकारियों पर कई पाबंदियां लगा दी है. रूस के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि, यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन समेत करीब एक दर्जन उच्च अधिकारियों पर रूस में आने पर बैन लगा दिया है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

6. सोनिया गांधी की सख्ती का दिखने लगा असर; UP कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिया इस्तीफा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Results) में पार्टी की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि इससे पहले दिन में ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा था. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

7. कपिल सिब्बल पर बरसे अशोक गहलोत, बोले- ‘नहीं जानते कांग्रेस की ABCD, फ्रस्टेशन में करते हैं बात’
पांच राज्यों में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में फिर से गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल उठे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल उठाए तो सीएम गहलोत ने उन्हें करारा जवाब दिया है. मीडिया से बातचीत में मंगलवार को सीएम गहलोत ने कपिल सिब्बल को लेकर बड़ा बयान दिया. गहलोत ने कहा कि कपिल सिब्बल देश के बड़े और जाने-माने वकील हैं लेकिन वो कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

8. नवजोत सिंह सिद्धू की ‘कप्तानी’ छिनी! सोनिया गांधी ने 5 राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से लिया इस्तीफा
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों (5 States Assembly Elections) में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने राज्य के पार्टी प्रमुखों को इस्तीफा देने के निर्देश दिए हैं. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दें.” सोनिया गांधी के इस आदेश के बाद पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर भी गाज गिरी है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

9. CoWIN Registration: कल से शुरू होगा 12-14 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सिनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली. 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही इसी दिन से 60 साल की उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज भी दी जाएगी. 12-14 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल (CoWin Portal) और सरकार की ओर से बताएं गए अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है. सरकार की ओर से इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित ‘बायोलॉजिकल इवांस’ द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी ‘कोर्बेवैक्स’ (Corbevax Vaccine) टीके की खुराक दी जाएगी. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

10. दफ्तर में निजी काम के लिए मोबाइल इस्तेमाल करने पर जा सकती है नौकरी, हाईकोर्ट ने दिया ये अहम फैसला
चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil nadu) की एक अदालत ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर के समय में निजी काम के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अदालत ने इस बारे में तमिलनाडु सरकार (Tamil nadu Govt) से नियम-कायदे (Regulations) बनाने के लिए भी कहा है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Bhagwant Mann, Coronavirus, Punjab, Sonia Gandhi

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
VIVA99 adalah salah satu deretan daftar situs judi online terpercaya dan paling gacor yang ada di indonesia . VIVA99 situs agen judi online mempunyai banyak game judi slot online dengan jacpot besar, judi bola prediksi parlay, slot88, live casino jackpot terbesar winrate 89% . Mau raih untung dari game judi slot gacor 2022 terbaru? Buruan Daftar di Situs Judi Slot Online Terbaik dan Terpercaya no 1 Indonesia . VIVA99 adalah situs judi slot online dan agen judi online terbaik untuk daftar permainan populer togel online, slot88, slot gacor, judi bola, joker123 jackpot setiap hari