Pakistan desires peaceful ties, says Shehbaz Sharif in response to PM Modi | पीएम मोदी के बधाई संदेश का शहबाज शरीफ ने दिया जवाब, फिर अलापा कश्मीर राग


Pakistan PM Shehbaz Sharif and Prime Minister Narendra Modi.
Highlights
- शहबाज शरीफ ने दावा किया कि उनके मुल्क ने दहशतगर्दी से लड़ते हुए कुर्बानियां दी हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में आतंकवाद से मुक्ति का आह्वान किया था।
- पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों का इच्छुक है: शहबाज शरीफ
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश पर धन्यवाद देते हुए एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ जम्मू-कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान सबसे जरूरी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में आतंकवाद से मुक्ति का आह्वान किया था जिसके जवाब में शहबाज ने दावा किया कि उनके मुल्क ने दहशतगर्दी से लड़ते हुए कुर्बानियां दी हैं।
‘बधाई देने के लिए धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए शहबाज ने कहा, ‘बधाई देने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों का इच्छुक है। जम्मू-कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान बेहद जरूरी है। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ते हुए जो कुर्बानियां दी हैं, उनके बारे में दुनिया जानती है। शांति का माहौल बनाया जाए और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाए।’
पीएम मोदी ने दी थी शहबाज शरीफ को बधाई
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा था, ‘मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।’ अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान के अपदस्थ होने के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं।