CSK vs RCB Toss Live Updates IPL 2022 Match 22 Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore Playing 11


सीएसके बनाम आरसीबी (टॉस)
आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में आमने-सामने हैं चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। यह मुकाबला मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अभी तक सीजन में सीएसके को लगातार चार हार के बाद पहली जीत का इंतजार है। वहीं आरसीबी अपने चार में से तीन मैच जीतकर आई है।
पॉइंट्स टेबल में भी डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का काफी बुरा हाल है। टीम चारों मुकाबले हारकर बिना की अंक के आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पहला मुकाबला गंवाने के बाद टीम लगातार तीन जीत दर्ज करके आई है। पॉइंट्स टेबल में भी आरसीबी 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
यह हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।