यूपी पुलिस के एनकाउंटर में घायल हुआ राजस्थान का इनामी बदमाश दिलीप गुर्जर, दूसरा बदमाश हुआ फरार
इटावा. राजस्थान का इनामी बदमाश दिलीप गुर्जर यूपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. प्रदेश में योगी सरकार की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इटावा स्थित भावर गांव में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि इस दौरान गुर्जर का एक साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. अब फरार बदमाश को तलाशने के लिए क्राइम ब्रांच के अलावा सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो गई है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.
जानकारी के अनुसार अब गुर्जर को उपचार के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
गश्त के दौरान आया पकड़ में
पुलिस के अनुसार एमएलसी चुनावों के मद्देनजर पुलिस की गश्त जारी थी. इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार संदिग्ध लोग दिखाई दिए. उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो उन्होंने फायर कर दिया. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया जिसके बाद गुर्जर के गोली लगी और वो घायल हो गया. बाद में पुलिस ने उसकी पहचान राजस्थान के कुख्यात बदमाश के तौर पर की.
इनामी बदमाश पर कई मामले
दिलीप गुर्जर के खिलाफ हत्या समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस अपराधी के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने 5000 का इनाम भी घोषित है. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ पछायगांव थाना प्रभारी बी. के.सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को घायल कर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश के भाई पर डेढ़ लाख का इनाम घोषित है जिसके खिलाफ दर्जनों अपराधिक मामले उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में दर्ज बताये गए हैं. दिलीप के साथ ही मौजूद अन्य एक बदमाश की तलाश में अब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी भी कर ली है.
आपके शहर से (इटावा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |