सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले जानिए, Gold-Silver का लेटेस्ट रेट gold and silver Big fall in the price know before buying the latest rate of Gold-Silver


Gold
Highlights
- 51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया सोने का भाव टूटकर
- करीब 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना हाल में आई तेजी से
- चांदी की कीमत में भी 3500 रुपये की गिरावट उच्चतम स्तर से
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी और रुपये के मूल्य में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 437 रुपये की गिरावट के साथ 51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 722 रुपये की गिरावट के साथ 67,515 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,237 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वायदा बाजार में भी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,918 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वायदा बाजार में सोना की कीमत 347 रुपये की गिरावट के साथ 51,224 रुपये की गिरावट के साथ 51,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध का भाव 347 रुपये या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
चांदी का वायदा भाव कमजोर
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे चांदी का वायदा भाव मंगलवार को 456 रुपये की गिरावट के साथ 67,649 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई आपूर्ति वाला अनुबंध 456 रुपये या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,649 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।