शेयर बाजारों में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,300 अंक के पार Stock markets rose for the second day, Sensex rose 350 points, Nifty crossed 17,300 points


Sensex
Highlights
- 57,943.65 पर बंद हुआ बीएसई सेंसेक्स
- 17,325.30 अंक पर बंद हुआ एनएसई निफ्टी
- ब्रेंट क्रूड बढ़कर 113.1 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा
मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 350 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त के साथ बाजार में तेजी आयी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 350.16 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,943.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 408.04 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,001.53 अंक तक गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.30 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 17,325.30 अंक पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से एचडीएफसी, भारतीय एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली नुकसान में रहा। यूक्रेन और रूस के बीच तुर्की में शांति वार्ता से पहले यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा।
कच्चे तेल में मामूली तेजी
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत बढ़कर 113.1 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 801.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
रुपया मजबूत होकर बंद
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबला रुपया 16 पैसे की मजबूती लेकर 76 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। हाल के दिनों में रुपये में गिरावट दर्ज की गई थी।