दक्षिण चीन सागर में ‘ड्रैगन’ को चुनौती!, 7 साल बाद इन देशों के बीच सबसे बड़े युद्धाभ्यास से डरा बीजिंग

मनीला (फिलीपींस): दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में चीन के दबदबे के खिलाफ फिलीपींस (Philippines) ने अमेरिका (America) के साथ मिलकर बड़ा सैन्य अभ्यास (Military Exercise) किया है. करीब 7 साल बाद यह मिलिट्री एक्सरसाइज साउथ चाइना सी को लेकर बढ़ते हुए तनाव के बीच की गई है. इस वार्षिक सैन्य अभ्यास को ‘बलिकाटन’ नाम दिया गया है, जो कि 8 अप्रैल तक चलेगा.
फिलीपींस और अमेरिका के बीच इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में नेवी, मरीन, एयर फोर्स और सेना के 9 हजार जवान शामिल हो रहे हैं. इसमें अमेरिका के 5100 सैनिक भी शामिल हैं. फिलीपींस और अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि, यह मिलिट्री एक्सरसाइज, वास्तविक दुनिया से जुड़ी चुनौतियों, क्षमताओं और उनसे निपटने के लिए की जा रही है.
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने 2016 में पदभार ग्रहण करने के बाद से लोन, सहायता और निवेश को लेकर चीन के साथ घनिष्ठ संबंध की मांग की थी और अपने संधि सहयोगी अमेरिका से खुद को दूर कर लिया था. लेकिन पिछले साल उन्होंने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में अमेरिकी सैनिकों की उपस्थिति को नियंत्रित करने वाले दो दशक पुराने समझौते को खत्म करने का फैसला वापस ले लिया.
फिलीपींस के रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेंजाना ने एक बयान में कहा कि, हम दुनिया को एक संदेश भेज रहे हैं कि हमारे बीच गठबंधन पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है. वहीं अमेरिका के साथ इस सैन्य अभ्यास को लेकर फिलीपींस की सेना के प्रवक्ता कर्नल रेमन ज़गला ने कहा कि, इस एक्सरसाइज में समुद्री सुरक्षा, महत्वपूर्ण ऑपरेशन, लाइव-फायर ट्रेनिंग और आतंकवाद के साथ-साथ मानवीय सहायता व आपदा राहत जैसे काम शामिल होंगे.
फिलीपींस और अमेरिका के बीच इस युद्धाभ्यास ने दक्षिण चीन सागर में संभावित संघर्ष पर दुनिया का ध्यान केंद्रित किया. क्योंकि बीजिंग साउथ चाइना सी पर लगभग पूरी तरह से दावा करता है. साउथ चाइना सी सामरिक और व्यावसायिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके रास्ते अरबों डॉलर का व्यापार होता है. साथ ही यहां पेट्रोलियम रिजर्व होने के कारण यह क्षेत्रीय संघर्ष का कारण बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |