Head coach Saqlain Mushtaq thanked the Australian team for the tour of Pakistan/मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का जताया आभार


Saqlain Mushtaq
Highlights
- ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर 27 फरवरी को पहुंचेगी
- ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर सबसे पहले टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी
पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने ऐतिहासिक सीरीज के लिये पाकिस्तान का दौरा करने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को धन्यवाद दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर 27 फरवरी को पहुंचेगी और यहां उसे तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलना है।
मुश्ताक ने कहा ,‘‘ मैं 24 साल बाद पाकिस्तान आने के लिये ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि यह रोचक सीरीज होगी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तान में सभी चाहते हैं कि क्रिकेट टीमें यहां आकर खेलें ।हम खुल दिल से पूरी दुनिया का इस्तकबाल करते हैं ।’’
यह भी पढ़ें- IND v WI: दूसरे T20I में रोहित और कोहली के पास नंबर-1 बनने का मौका, चहल के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर सबसे पहले टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैच 5 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में 12 मार्च से खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 21 मार्च से खेला जाना है।
यह भी पढ़ें- IND v WI: कप्तान रोहित ने बताई पहले T20I में श्रेयस अय्यर के बाहर बैठने के पीछे की वजह
टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। दोनों टीमें पहले वनडे मैच के लिए 29 मार्च को रावलपिंडी स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेगी। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 मार्च को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। तीसरा वनडे मैच भी रावलपिंडी में 2 अप्रैल को खेला जाएगा।
वहीं दोनों टीमों के बीच सिर्फ एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा। टी20 मुकाबला 5 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएग।