Railway Jobs Ministry of Rail news Railway recruitment process
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों को अब अपनी गतिविधियों को लेकर सतर्क रहना होगा. रेल मंत्रालय की तरफ से जारी नए आदेश के अनुसार, अगर रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए हुए पाए जाते हैं, तो नौकरी हासिल करने पर आजीवन रोक लग सकती है. इतना ही नहीं रेलवे की सुरक्षा को लेकर मंत्रालय कड़ी निगरानी रखने की भी तैयारी कर रहा है. मंत्रालय ने उम्मीदवारों को ‘गुमराह’ नहीं होने की सलाह दी है.
रेल मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को आदेश जारी किया गया, ‘रेल मंत्रालय की ओर से आज जारी एक सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि उसके संज्ञान में ये बात आई है कि रेलवे की नौकरी के आकांक्षी उम्मीदवार बर्बर/गैरकानूनी गतिविधियों जैसे कि रेल की पटरी पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने और रेल की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने आदि गतिविधियों में शामिल हैं.’
मंत्रालय ने इसे अनुशासनहीनता बताया है और कहा है कि इसमें शामिल लोग नौकरी के लिए अयोग्य हो सकते हैं. बयान के अनुसार, ‘इस तरह की गुमराह करने वाली गतिविधियां अनुशासनहीनता का उच्चतम स्तर है. यह ऐसे उम्मीदवारों को रेल/सरकारी नौकरी के लिए अनुपयुक्त बनाती हैं.’
यह भी पढ़ें: Budget 2022 : इस बार रेल किराया बढ़ेगा या नहीं, जानें पूरी डिटेल
मंत्रालय ने चेताया कि इस तरह की गतिविधियों की वीडियो के जरिए जांच की जाएगी. साथ ही इस काम में विशेष एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी. आगे कहा गया है, ‘इसके बाद इन गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्हें रेलवे की नौकरी प्राप्त करने के संबंध में आजीवन प्रतिबंधित भी किया जा सकता है.’ रेलवे ने सलाह दी है, ‘वे गुमराह न हों या ऐसे तत्वों के प्रभाव में न आएं, जो अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.’
रेलवे भर्ती के बारे में जानते हैं
शिक्षा डॉट कॉम के अनुसार, भारतीय रेलवे देश का सबसे ज्यादा भर्ती करने वाला क्षेत्र है. रेलवे की तरफ से हर साल ग्रेजुएट, 10+2 और मेट्रिक पास उम्मीदवारों के लिए लाखों नौकरियों की घोषणा की जाती है. इनके लिए करोड़ों लोग आवेदन करते हैं. रेलवे में भर्तियों की प्रक्रिया रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स संभालते हैं. ग्रुप C में भर्तिया कराने वाले RRBs की संख्या 21 हैं, तो वहीं ग्रुप D के लिए जिम्मेदार RRCs 16 हैं. ग्रुप A और B में भर्तियां सिविल सर्विसेज और इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (ESE) के जरिए की जाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway