Review: एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के लिहाज से बेहतर है सिस्का HE910 इयरफोन Review: Sysca HE910 earphones are better in terms of active noise cancellation
Highlights
- वैल्यू फॉर मनी के लिहाज से यह ईयरफोन ठीक है
- तीन प्रकार के ईयर जेल जोड़े के साथ आता है- छोटे, मध्यम और बड़े
- शोर वाले माहौल में नॉइज कैंसलेशन अच्छा परफॉर्म करता है
नई दिल्ली। इयरफोन में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन या ANC एक जरूरी फीचर बन रहा है। सिस्का HE910 इयरफोन एक प्रीमियम बिल्ड है जो कानों पर आसानी से फिट होता है। बैट्री चार्ज करने के झंझट से मुक्त यह इयरफोन संगीत सुनने के अनुभव को उम्दा करता है। इयरफोन के बीच में एक बटन के जरिए स्विच ऑन या ऑफ किया जा सकता है। शोर वाले माहौल में नॉइज कैंसलेशन अच्छा परफॉर्म करता है और बाहरी आवाजों को रोक देता है।
अगर बिल्ट क्वालिटी की बात करें तो HE910 में 10mm डायनेमिक स्पीकर दिया गया है जो बेहतर साउंड देता है। यह तीन प्रकार के ईयर जेल जोड़े के साथ आता है- छोटे, मध्यम और बड़े। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 3.5 मिमी ऑडियो पिन है।
ब्रांड: सिस्का
कीमत: 449 रुपये
मॉडल: HE910
टाइप: इन द ईयर
कनेक्टिविटी: वायर
डीप बेस: हां
कॉल और म्यूजिक के बीच स्विच का विकल्प: हां
माइक्रोफोन: हां
मुख्य विशेषताएं
- लाइटवेट और एंटी-टेंगल केबल
- नॉइज कैंसलेशन फीचर
- डायनेमिक स्पीकर
- मल्टीफक्शन बटन
- तीन प्रकार के ईयर जेल में उपलब्ध
हमारा अनुभव
वैल्यू फॉर मनी के लिहाज से यह ईयरफोन ठीक है लेकिन स्पीकर क्वालिटी को और बेहतर करने की जरूरत है। हाई वॉल्यूम में साउंड की क्वालिटी प्रभावित होती है। वहीं, वायर्ड ईयरफोन होने की वजह से कई लोगों को ये पसंद नहीं आएगा, क्योंकि ज्यादातर यूजर्स आजकल वायरलेस ईयरफोन इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।