खेल
rafael nadal vs denis shapovalov live score prediction head 2 head record australian open 2022 quarterfinal live tennis score updates streaming


Nadal vs Shapovalov Live Score, Australian Open 2022 Quarterfinal लाइव टेनिस स्कोर
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में कनाडा के 22 साल के शापोवालोव से भिड़ने के लिए तैयार है। शापोवालोव ने उलटफेर करते हुए तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
राफेल नडाल बनाम डेनिस शापोवालोव हेड टू हेड रिकॉर्ड
नडाल 3-1 शापोवालोव
- नडाल ने 45वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई है और वह सर्वकालिक सूची में फेडरर (58) और नोवाक जोकोविच (51) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
- फेडरर, जोकोविच और नडाल के नाम पर अभी समान रिकॉर्ड 20 पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। आस्ट्रेलियाई ओपन में हालांकि इन तीनों में से सिर्फ नडाल खेल रहे हैं।
राफेल नडाल vs डेनिस शापोवालोव लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
राफेल नडाल vs डेनिस शापोवालोव मुकाबले को भारतीय दर्शक सोनी सिक्स और सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं
वेन्यू: राफेल नडाल vs डेनिस शापोवालोव का क्वार्टर फाइनल मुकाबला रॉड लेवर एरिना में खेला जाना है।