Ntpc result angry students agitation continues on second day rail track jammed train services affected nodmk8
(राहुल देव कुमार)
पटना/सीतामढ़ी. बिहार में दूसरे दिन भी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (NTPC Result) को लेकर छात्रों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. राज्य में पिछले दो दिन से अलग-अलग स्थानों पर उग्र युवाओं व छात्रों के द्वारा ट्रेनें रोकी जा रही हैं और रेलवे पटरियों को जाम (Railway Track Jam) किया जा रहा है. रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में किए गए बदलाव के विरोध में मंगलवार को भी छात्रों ने पटना, आरा, बक्सर, नवादा और बिहारशरीफ आदि कई जगह पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. छात्रों ने गया-नवादा रेलखंड पर ट्रैक से क्लिप उखाड़ डाले. बिहारशरीफ स्टेशन पर छात्रों के प्रदर्शन के कारण नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही. आक्रोशित छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर पथराव और रेल थाना पर हमला कर दिया. वहीं, बक्सर में हावड़ा-दिल्ली रेल पथ को जाम रखा.
हंगामा और ट्रैक जाम करने की जानकारी मिलने पर जगह-जगह पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी पहुंचे. छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के चलते देशभर में कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर असर देखा जा रहा है. कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं, तो कई देरी से चल रही हैं.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन
1. 25 जनवरी को पटना से खुलने वाली 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते
2. 25 जनवरी को पटना से खुलने वाली 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते
3. 25 जनवरी को राजगीर से चली 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आरा-सासाराम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते
4. 25 जनवरी को पटना से चली 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-पाटलिपुत्र-छपरा ग्रामीण-वाराणसी के रास्ते
5. 25 जनवरी को दानापुर से खुल चुकी 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया नेउरा-सासाराम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते
6. 25 जनवरी को हावड़ा से खुल चुकी 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते
7. 25 जनवरी को मधुपुर से खुलने वाली 22459 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन
1. 24 जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान कर 25.01.2022 को इसलामपुर पहुंचने वाली 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना जंक्शन पर किया गया
2. 25 जनवरी को इसलामपुर से प्रस्थान करने वाली 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस इसलामपुर के बदले पटना जंक्शन से हटिया के लिए प्रस्थान करेगी
परिचालन रद्द की गई ट्रेन
1. 26 जनवरी को दुर्ग से खुलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर टर्मिनल साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रेक की अनुपलब्धता के कारण रद्द रहेगा
परीक्षा पैटर्न में बदलाव का विरोध
बिहारशरीफ में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे हैं. वर्ष 2019 में फॉर्म भरे गए थे, लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं ली गई. अब अचानक रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा है कि अब ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि दो होगी. यह फैसला सही नहीं है. क्योंकि इस फैसले से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी. परीक्षा लेने में पहले से ही देरी की गई और अब दो परीक्षाएं आयोजित करने पर और कई साल लग जाएंगे
रेलवे भर्ती बोर्ड का तर्क
वहीं, रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा कि ऐसा कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया था कि दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-2) के लिए सात लाख अलग-अलग उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आरआरबी (RRB) द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दूसरे चरण में पांच अलग-अलग स्तरों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होती है. इसमें एक उम्मीदवार को उसकी पात्रता, योग्यता और विकल्प के अनुसार एक से अधिक स्तरों के लिए चयनित किया जा सकता है. इसलिए, सात लाख रोल नंबरों की सूची में कुछ नाम एक से अधिक सूची में दिखाई देंगे. अंतिम चयन के दौरान उम्मीदवार को एक पद पर नौकरी मिलेगी.
क्या है पूरा मामला
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती सीबीटी-1 परीक्षा के रिजल्ट 14 और 15 जनवरी, 2022 को जारी किए गए थे. परीक्षा में लगभग एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार पंजीकृत हैं. इस परिणाम के आधार पर सीबीटी-2 यानी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाना है. उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि आरआरबी एनटीपीसी परिणाम में धांधली हुई है.
नए पैटर्न से क्या होगा
ज्यादा अंक यानी मेरिट लिस्ट में आने वाले उम्मीदवार सभी स्लॉट की स्क्रीनिंग लिस्ट में चयनित हो गए. इसके कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का सीबीटी-2 के लिए प्राथमिक चयन एक से अधिक स्लॉट में ओवरलैप हो रहा है. इससे परीक्षा में क्वालीफाई करने वाली छात्रों की वास्तविक संख्या बीस गुना के बजाय महज पांच-छह गुना रह गई है. इसको लेकर ही उम्मीदवारों में नाराजगी है. क्योंकि, सीमित संख्या में ही अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के दूसरे चरण यानी सीबीटी-2 परीक्षा में भाग ले पाएंगे.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agitation, Bihar News in hindi, Indian railway, NTPC, Protest